ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बारिश से तापमान में गिरावट, ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे चाय की चुस्की - बर्फबारी और बारिश से तापमान में भारी गिरावट

नैनीताल जिले में बर्फबारी और बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हल्द्वानी में पिछले 36 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है.

rain in haldwani
हल्द्वानी में बारिश
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 8:12 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है. दूसरी तरफ जिले के मैदानी इलाकों में पिछले 36 घंटों से रुक-रुककर बारिश जारी है. हल्द्वानी व उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके अलावा जिले में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई है. ठंड से बचने के लिए लोग घर में दुबककर बैठे हुए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज नैनीताल में अधिकतम तापमान 7°C और न्यूनतम 1°C है. जिले के पर्वतीय इलाके मुक्तेश्वर की बात करें तो अधिकतम 1.5°C और न्यूनतम -0.7°C तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, बारिश के कारण हल्द्वानी में तापमान 9°C पर पहुंच गया है. कोहरा छाया हुआ है और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather Report: पहाड़ी जिलों में बर्फबारी, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहराट

दूसरी तरफ बारिश से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई है. लोग घरों से वाहन निकालने से कतरा रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग चाय का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है. दूसरी तरफ जिले के मैदानी इलाकों में पिछले 36 घंटों से रुक-रुककर बारिश जारी है. हल्द्वानी व उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके अलावा जिले में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई है. ठंड से बचने के लिए लोग घर में दुबककर बैठे हुए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज नैनीताल में अधिकतम तापमान 7°C और न्यूनतम 1°C है. जिले के पर्वतीय इलाके मुक्तेश्वर की बात करें तो अधिकतम 1.5°C और न्यूनतम -0.7°C तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, बारिश के कारण हल्द्वानी में तापमान 9°C पर पहुंच गया है. कोहरा छाया हुआ है और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather Report: पहाड़ी जिलों में बर्फबारी, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहराट

दूसरी तरफ बारिश से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई है. लोग घरों से वाहन निकालने से कतरा रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग चाय का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.