हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल को पीएम केयर्स फंड से मिले पोर्टेबल वेंटिलेटर खराब हो गए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से 28 वेंटिलेटर को उनके वेंडरों द्वारा ठीक करवा लिया गया है. 17 वेंटिलेटर को ठीक करने में टेक्निकल टीम लगी हुई है.
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने कहा कभी-कभी वेंटिलेटरों में कुछ टेक्निकल दिक्कतें आ ही जाती हैं. जिसको टेक्निकल टीम द्वारा ठीक करवाने का काम किया जाता है. फिलहाल अभी 28 वेंटिलेटर को ठीक कर दिया गया है, बाकी अन्य वेंटिलेटरों को वेंडरों की टेक्निकल टीम द्वारा ठीक किया जा रहा है.
पढ़ें: उत्तराखंड में 15 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, दो दिन खुलेंगी राशन की दुकानें
गौरतलब है कि, पिछले दिसंबर में पीएम केयर्स फंड से सुशीला तिवारी अस्पताल को 45 पोर्टेबल वेंटिलेटर मिले थे. लेकिन कुछ दिन चलने के बाद वेंटिलेटर खराब हो गए. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने ठीक कराने के लिए पत्र लिखा था.