ETV Bharat / state

टीबी मरीजों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि, जानकारी के अभाव में बीमारी की चपेट में आ रहे लोग - नैनीताल न्यूज

नैनीताल जिले में पिछले साल की अपेक्षा इस साल टीबी रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है. चिकित्सकों के अनुसार, इस रोग के बढ़ने का कारण लोगों में जागरुकता की कमी है

टीबी मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 3:07 PM IST

हल्द्वानी: जिले में हर साल क्षय रोग (टीबी) के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. साथ ही युवा पीढ़ी भी अब धीरे-धीरे टीबी रोग की गिरफ्त में आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, नैनीताल जिले में पिछले वर्ष 2198 टीबी के नए मरीज चिन्हित किए गए थे, जो इस वर्ष बढ़कर 2244 हो गए हैं.

जिला क्षय अधिकारी आर. पी. जोशी के अनुसार दिसंबर 2018 में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर से 3207 मरीजों को चिन्हित किया गया था. इसमें नैनीताल जिले के 2198 मरीज टीबी से संक्रमित पाए गए थे, जबकि बाकी रोगी अन्य राज्यों या अन्य जिलों के थे.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले 8 महीनों में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में 3184 टीबी के मरीजों को चिन्हित किया गया है, जिसमें जिले के 2244 मरीज टीवी से संक्रमित पाए गए हैं. टीबी से संक्रमित लोगों को निशुल्क इलाज और दवाइयां दी जाती हैं. इसके अलावा पुनरिक्षित राष्ट्रीय क्षय पोषण योजना के तहत इन मरीजों को डीबीटी के माध्यम से 500 रुपये प्रति माह पोषण भत्ता भी दिया जाता है, जिससे टीबी मरीजों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके.

टीबी मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि.

ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें नंदा महोत्सव की झलकियां, अद्भुत है नजारा

क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीवी संक्रामक बीमारी है. वहीं, लापरवाही और जानकारी के भी अभाव में युवा वर्ग टीबी से ज्यादा ग्रस्त हो रहे हैं. मनुष्य के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता कम होने और नशे की आदी लोगों में टीबी की संभावना ज्यादा देखी जा रही है. चिकित्सकों के अनुसार, 2 सप्ताह से अधिक खांसी होने पर तुरंत नजदीकी क्षय रोग निवारण केंद्र पर जाकर जांच करवानी चाहिए. ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके.

हल्द्वानी: जिले में हर साल क्षय रोग (टीबी) के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. साथ ही युवा पीढ़ी भी अब धीरे-धीरे टीबी रोग की गिरफ्त में आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, नैनीताल जिले में पिछले वर्ष 2198 टीबी के नए मरीज चिन्हित किए गए थे, जो इस वर्ष बढ़कर 2244 हो गए हैं.

जिला क्षय अधिकारी आर. पी. जोशी के अनुसार दिसंबर 2018 में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर से 3207 मरीजों को चिन्हित किया गया था. इसमें नैनीताल जिले के 2198 मरीज टीबी से संक्रमित पाए गए थे, जबकि बाकी रोगी अन्य राज्यों या अन्य जिलों के थे.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले 8 महीनों में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में 3184 टीबी के मरीजों को चिन्हित किया गया है, जिसमें जिले के 2244 मरीज टीवी से संक्रमित पाए गए हैं. टीबी से संक्रमित लोगों को निशुल्क इलाज और दवाइयां दी जाती हैं. इसके अलावा पुनरिक्षित राष्ट्रीय क्षय पोषण योजना के तहत इन मरीजों को डीबीटी के माध्यम से 500 रुपये प्रति माह पोषण भत्ता भी दिया जाता है, जिससे टीबी मरीजों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके.

टीबी मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि.

ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें नंदा महोत्सव की झलकियां, अद्भुत है नजारा

क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीवी संक्रामक बीमारी है. वहीं, लापरवाही और जानकारी के भी अभाव में युवा वर्ग टीबी से ज्यादा ग्रस्त हो रहे हैं. मनुष्य के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता कम होने और नशे की आदी लोगों में टीबी की संभावना ज्यादा देखी जा रही है. चिकित्सकों के अनुसार, 2 सप्ताह से अधिक खांसी होने पर तुरंत नजदीकी क्षय रोग निवारण केंद्र पर जाकर जांच करवानी चाहिए. ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके.

Intro:sammry- जिले में टीबी की मरीजों में हुई वृद्धि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी।

एंकर- जिले में हर वर्ष (क्षय रोग) टीबी के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है। यही नहीं युवा पीढ़ी भी अब धीरे-धीरे टीबी रोग की गिरफ्त में आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार नैनीताल जिले में पिछले वर्ष 2198 टीबी के नए मरीज चिन्हित किए गए थे जो इस वर्ष 2244 टीबी के मरीजों को चिन्हित किया जा चुका है।


Body:जिला क्षय अधिकारी आर पी जोशी के मुताबिक दिसंबर 2018 में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर से 3207 मरीजों को चिन्हित किया गया था जिसमें नैनीताल जिले के 2198 मरीज टीबी से संक्रमित पाय गए थे जबकि बाकी रोगी अन्य राज्यों या अन्य जिलों के थे।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 8 महीनों में प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में 3184 टीबी के मरीजों को चिन्हित किया गया है ।जिसमें नैनीताल जिले के 2244 मरीज टीवी से संक्रमित पाए गए हैं।

जिला क्षय अधिकारी आर पी जोशी के मुताबिक टीबी से संक्रमित लोगों को निशुल्क इलाज और दवाइयां दीजाती है।
इसके अलावा निकक्षय पोषण योजना के तहत इन मरीजों को डीबीटी के माध्यम से ₹500 प्रति माह पोषण भत्ता भी दिया जाता है जिससे कि टीबी के मरीजों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके।


Conclusion:उन्होंने बताया कि टीवी संक्रामक से फैलती है लापरवाही और जानकारी भी अभाव में युवा वर्ग टीबी से ज्यादा ग्रस्त हो रहे हैं। मनुष्य के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता कम होने और नशे की आदी लोगों में टीवी की संभावना ज्यादा देखी जा रही है। चिकित्सकों अनुसार 2 सप्ताह से अधिक खांसी होने पर तुरंत नजदीकी क्षय रोग निवारण केंद्र पर जाकर जांच करनी चाहिए। समय रहते इसका इलाज किया जा सके तो जल्द ठीक होने की संभावना होती है।

बाइट -आर पी जोशी जिला क्षय रोग अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.