हल्द्वानी: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन कामों में लगे 230 निजी टैक्सी चालकों को तीन माह से भुगतान नहीं हुआ है. जिससे उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. टैक्सी चालकों ने सरकार और प्रशासन से जल्द भुगतान की मांग की है. टैक्सी चालकों का कहना है कि जिला प्रशासन उनको केवल वाहनों के लिए तेल उपलब्ध करा रहा है. वहीं, भुगतान नहीं मिलने के चलते वे वाहनों को रिपेयर नहीं कर पा रहे हैं.
भुगतान न मिलने से टैक्सी चालक परेशान
हल्द्वानी-काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विक्रम सिंह अधिकारी का कहना है कि परिवहन विभाग और जिला शासन ने वैक्सीनेशन ड्यूटी के लिए करीब 230 छोटी बड़ी टैक्सी वाहनों को अधिग्रहण करने का काम किया है. मार्च से इन वाहनों का अधिग्रहण करने के बाद से केवल अभी तक मार्च महीने का भुगतान किया गया है. जबकि, 3 महीने का बकाया भुगतान अभी भी बाकी है. टैक्सी चालकों का कहना है कि छोटी गाड़ी को ₹1030 जबकि, बड़ी गाड़ी को 1170 में रोजाना अधिग्रहण किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी, इस उम्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी
चरमराई आर्थिक स्थिति
लेकिन केवल उनको तेल के अलावा कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. यहां तक की पैसे न मिले के चलते वो वाहनों का रिपेयर तक नहीं करा पा रहे हैं. विक्रम सिंह अधिकारी के मुताबिक, शासन के ऊपर करीब 25 से 30 लाख रुपए का बकाया है, लेकिन उनको भुगतान नहीं मिल पा रहा है.
अजय भट्ट अधिकारियों से करेंगे बात
इस पूरे मामले में सांसद नैनीताल अजय भट्ट का कहना है कि टैक्सी चालकों का भुगतान का बकाया उनके संज्ञान में है. भुगतान नहीं मिलने के चलते टैक्सी चालकों के सामने संकट खड़ा हो रहा है. ऐसे में शासन और जिला प्रशासन से इस स्तर पर वार्ता कर टैक्सी चालकों को उनको बकाया भुगतान को जल्द दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा.