हल्द्वानी: उत्तराखंड सफाई महासंघ के बैनर तले सैकड़ों सफाई कर्मियों ने महारैली कर सड़कों पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, जल्द मांगें पूरी ना होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी.
हल्द्वानी में शुक्रवार अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़कों पर महारैली निकाली. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सफाई कर्मचारी का कहना है कि बीते लंबे समय से अपने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार के ओर से आश्वासन के अलावा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चिन्मयानंद और राम मंदिर पर CM त्रिवेंद्र का बयान, कोर्ट के फैसले को स्वीकार करना चाहिए
उन्होंने कहा कि सातवें वेतमान को लगे कई साल हो चुके हैं, लेकिन सरकार मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सफाई कर्मचारियों को कई साल से ठेका प्रथा पर काम कराया जा रहा है, लेकिन उन्हें स्थायी नहीं किया जा रहा है.
ये हैं प्रमुख मांगें-
- सातवां वेतनमान लागू करना.
- बड़े हुए महंगाई भत्ते को जल्द दिलाने.
- ठेका कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति.
- आउटसोर्सिंग बंद करना.
- कर्मचारियों के लिए वर्दी उपलब्ध कराना.
- पेंशन.
- कर्मचारी का उत्पीड़न बंद करने समेत 11 सूत्रीय मांगें शामिल हैं.
आंदोलकारी सफाई कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश में करीब 8000 हजार सफाई कर्मचारी अलग-अलग नगर निगम और नगर पंचायतों में तैनात हैं. जो शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रहे हैं, लेकिन सरकार सफाई कर्मचारियों के शोषण के अलावा कुछ भी नहीं किया जा रहा है.