हल्द्वानीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नैनीताल जिले में स्वीप टीम के जरिए कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. हल्द्वानी नगर निगम गेट के पास 'कोई मतदाता न छूटे, कोई मतदान से न छूटे' सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. ताकि लोग मतदान के लिए जागरूक हो सकें.
स्वीप टीम के जिला कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में लगातार युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिसके लिए कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इन अभियानों का उद्देश्य युवाओं और महिला वर्ग दिव्यांग मतदाताओं को वोट के प्रति आकर्षित करना है. साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. जहां लोग आकर अपनी सेल्फी लें, फिर उसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर करें. जिससे मतदान संबंधी संदेश ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के थीम सॉन्ग 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' पर BJP का पलटवार, कौशिक बोले- शर्म आनी चाहिए
सुरेश अधिकारी ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट में कार्टून के माध्यम से यह भी संदेश देने का प्रयास किया गया कि आप मतदान तिथि के अवसर पर अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी खिंचवाते हुए यह संकल्प अवश्य लें कि कोई मतदाता न छूटे, न ही कोई मतदान से छूटे.
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विकास भवन परिसर भीमताल में रंगोली भी बनाई गई है. जिसे स्वयं सहायता समूह ने तैयार किया है. इसके अलावा रामनगर में एक मानचित्र श्रृंखला भी बनाई गई. जिससे आम जनता मतदान के प्रति जागरूक हो. जिला कोऑर्डिनेटर स्वीप के मुताबिक इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदान में आम जनता की भागीदारी अधिक से अधिक तय करना है.