हल्द्वानीः खानपुर के विधायक प्रवण सिंह चैंपियन के निष्कासन को लेकर पार्टी अभी भी दोराहे पर है. वास्तव में चैंपियन बीजेपी के लिए गले की फांस बन गए हैं. भले ही पार्टी ने उनको अनिश्चितकालीन के लिए निष्कासित कर दिया है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के बयान से ऐसा लगता है कि पार्टी उन्हें एक और मौका देने के मूड में है.
हल्द्वानी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा है कि चैंपियन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. हालांकि चैंपियन को नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई है.
अगर 10 दिनों के अंदर प्रवण सिंह चैंपियन का जवाब नहीं आता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर वह नोटिस का जवाब नहीं देते है तो उनको स्वत: ही निष्कासन मान लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः SDM ने कांवड़ मेले की अधूरी तैयारी पर अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
अजय भट्ट ने कहा कि उनकी पार्टी प्रजातंत्र को मानने वाली पार्टी है और एकतरफा कार्रवाई नहीं की जाती है. एक बार उनको बचाव का मौका देना चाहिए.
गौरतलब है कि खानपुर विधायक प्रवण सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शराब के नशे में हथियार लेकर डांस कर रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.