ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में आज से ऑपरेशन बंद, कोरोना रहा कारण - उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़े .

उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना पैर पसार रहा है, उसने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ने भी कुछ निर्णय लिए हैं.

Sushila Tiwari Hospital haldwani
सुशीला तिवारी हॉस्पिटल
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:33 PM IST

हल्द्वानी: देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. ऐसे में हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन परिस्थितियों में अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुमाऊं के सबसे बड़े हॉस्पिटल सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण आज (12 अप्रैल) से ऑपरेशन बंद कर दिए हैं.

सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि हॉस्पिटल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस समय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 78 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनमें 15 की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा रोजाना 10 से 15 संक्रमित मरीज आ रहे हैं. इसे देखते हुए सभी विभागों में होने वाले ऑपरेशन को बंद करने के निर्णय लिए गए हैं.

पढ़ें- महाकुंभ में कोरोना बना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती, अन्य क्षेत्रों का ये है हाल

उन्होंने बताया कि बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 157 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. इसके अलावा आज से सर्जरी विभाग, न्यूरो सर्जरी, ईएनटी और आर्थोपेडिक सहित अन्य विभागों की सर्जरी अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं. केवल इमरजेंसी मामलों में ही सर्जरी सेवा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण हॉस्पिटल की व्यवस्था न बिगड़े उसी को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है. मरीजों की संख्या कम होने पर सर्जरी फिर से शुरू कर दी जाएगी. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए हॉस्पिटल में सभी आवश्यक तैयारी कर ली हैं.

हल्द्वानी: देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. ऐसे में हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन परिस्थितियों में अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुमाऊं के सबसे बड़े हॉस्पिटल सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण आज (12 अप्रैल) से ऑपरेशन बंद कर दिए हैं.

सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि हॉस्पिटल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस समय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 78 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनमें 15 की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा रोजाना 10 से 15 संक्रमित मरीज आ रहे हैं. इसे देखते हुए सभी विभागों में होने वाले ऑपरेशन को बंद करने के निर्णय लिए गए हैं.

पढ़ें- महाकुंभ में कोरोना बना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती, अन्य क्षेत्रों का ये है हाल

उन्होंने बताया कि बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए 157 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. इसके अलावा आज से सर्जरी विभाग, न्यूरो सर्जरी, ईएनटी और आर्थोपेडिक सहित अन्य विभागों की सर्जरी अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं. केवल इमरजेंसी मामलों में ही सर्जरी सेवा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण हॉस्पिटल की व्यवस्था न बिगड़े उसी को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है. मरीजों की संख्या कम होने पर सर्जरी फिर से शुरू कर दी जाएगी. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए हॉस्पिटल में सभी आवश्यक तैयारी कर ली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.