हल्द्वानीः लालकुआं में आईटीबीपी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे सूरज की हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. शव मिलने के 7 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. वहीं, सूरज को न्याय दिलाने के लिए परिजन और स्थानीय लोग आईटीबीपी गेट के सामने धरने पर बैठे हैं. इससे पहले स्थानीय विधायक और उप जिलाधिकारी धरना स्थल पर परिजनों को मनाने पहुंचे, लेकिन परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
गौर हो कि बीते 16 अगस्त को नानकमत्ता निवासी सूरज सक्सेना (24) लालकुआं स्थित आईटीबीपी परिसर में पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती के लिए आया था, लेकिन 18 अगस्त को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में आइटीबीपी परिसर के झाड़ियों से बरामद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने आईटीबीपी के जवानों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. 7 दिन बाद भी इस हत्याकांड में पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. जिसके बाद परिजनों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढे़ंः सीएम त्रिवेंद्र हुए आशीष के मुरीद, कहा- समाज को ऐसे शिक्षक की है जरूरत
इसी कड़ी में लालकुआं विधायक नवीन दुम्का और जिलाधिकारी विवेक राय धरना स्थल पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने परिजनों से मिलकर वार्ता की. साथ ही धरना खत्म करने की अपील की, लेकिन परिजन अपने जिद पर अड़े रहे. वहीं, परिजनों ने कहा कि जब तक सूरज के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
उधर, उप जिलाधिकारी विवेक राय का कहना है कि मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रियल की जांच कराई जा रही है. परिजनों से धरना समाप्त करने की गुहार लगाई थी, लेकिन अभी भी धरने पर बैठे हैं. जल्द ही वार्ता कर मामले का समाधान किया जाएगा.