हल्द्वानी: उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग समेत बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर सुराज सेवा दल ने बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यहां का प्रत्येक नागरिक अपने हक हकूक की लड़ाई लड़ेगा.
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सुराज सेवा दल के धरना प्रदर्शन में महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी ने एक सुर में कहा कि मूल निवास और भू कानून को लेकर उत्तराखंड के नागरिकों को एक होने की जरूरत है. सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक मूल नागरिक को अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने लोगों से इस आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मूल निवास Vs स्थायी निवास की बहस, जानिए आजादी से लेकर अब तक की सिलसिलेवार कहानी
वहीं, सुराज सेवा दल की जिलाध्यक्ष कीर्ति दुमका ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. युवाओं को सुनने वाला कोई नहीं है. क्योंकि, यह जिम्मेदारी सरकार की होती है, लेकिन सरकार बेरोजगार युवाओं की नहीं सुन रही है. यह बेरोजगारों की हक की भी लड़ाई है. इसलिए आज बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
कीर्ति दुमका का कहना है कि आज महंगाई चरम पर है. आम जनता महंगाई से परेशान है. ऐसे में जनता कहां जाएं? वहीं, सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने यहां का प्रत्येक नागरिक अपने हक हकूक की लड़ाई लड़ रही है. मूल निवास और भू कानून को लेकर उत्तराखंड के नागरिकों को एक होना जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में पारंपरिक परिधान में गरजे लोग, मूल निवास 1950 और भू कानून को लेकर तानी मुठ्ठी