नैनीतालः सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सुधांशु धूलिया आज नैनीताल पहुंचे. जहां उन्होंने नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान न्यायाधीश सुधांशु धूलिया ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वेबसाइट भी लॉन्च की. इसके अलावा उन्होंने हाईकोर्ट बार में पंजीकृत और 45 वर्ष से ज्यादा समय से वकालत कर रहे अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया.
दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सुधांशु धूलिया ने 29 ऐसे अधिवक्ताओं को सम्मानित किया, जिन्होंने 45 साल या उससे ज्यादा समय से इस पेशे को सेवाएं दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सच और साहस के साथ हुए निर्णय की समाज में हमेशा कद्र होती है. इसलिए हमें साहस के साथ सच्चाई का पक्षधर होने की जरूरत है. साथ ही कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है, लेकिन दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना लक्ष्य हासिल किया जाए.
ये भी पढ़ेंः जिला सहकारी बैंक ग्रुप डी भर्ती मामला, जांच रिपोर्ट पर HC ने सरकार से मांगा जवाब
वहीं, अधिवक्ताओं में सबसे ज्यादा उम्र के उत्तराखंड के पहले महाधिवक्ता एलपी नैथानी, अधिवक्ता महेश लाल साह, पीतांबर मौलेखी, गंगादत्त जोशी, भुवन चंद पांडे, भोला दत्त जोशी, जगदीश चंद बेलवाल, वीके कोहली, सुखपाल सिंह पंवार, रमेश चंद आर्या, मान सिंह बिष्ट, डीके शर्मा, केके साह, महेंद्र पाल सिंह, आरपी नौटियाल आदि को सम्मानित किया गया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया के जीवन वृत्त को साझा किया. साथ ही उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट बार का गौरव बताया. उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया उत्तराखंड हाईकोर्ट बार से सुप्रीम कोर्ट के जज के पद तक पहुंचे हैं.