हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के संपन्न हो जाने के बाद भी राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. चुनाव में हार जाने के बाद पूरे शहर में जगह- जगह हरीश रावत कम बैक के पोस्टर लगे दिखाई दिए. पोस्टर में साफ लिखा है कि 'हरीश रावत कम बैक...आई एम सॉरी'. पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस नेता हरीश रावत से माफी मांगी गई है. फिलहाल हरीश रावत का कहना है कि पोस्टर लगाने वाला मेरा शुभचिंतक ही होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हल्द्वानी दौरे के दौरान जगह-जगह 'हरीश रावत कम बैक...आई एम सॉरी' के पोस्टर लगे दिखाई दिए. लोगों में चर्चाएं हैं कि हरीश रावत की लोकसभा चुनाव में हार को लेकर किसी समर्थक ने इस तरह के पोस्टर लगाए होंगे.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स डे पर जॉलीग्रांट के डॉक्टरों का कमाल, 6 घंटे में किया बॉवेल वेजाइनोप्लास्टी
वहीं, इस मामले में कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बताया कि उनके समर्थकों में से किसी ने ऐसा नहीं किया है. हो सकता है किसी ने वर्तमान हालात देखकर हरीश रावत को याद किया होगा. लेकिन, जिसने भी ये पोस्टर लगाए हैं वो मेरा शुभचिंतक ही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपनी हार को जीत में बदलेंगे. आपको बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में नैनीताल से बीजेपी के अजय भट्ट ने हरीश रावत को करारी शिकस्त दी थी.