ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल होने की अफवाह का सुमित हृदयेश ने किया खंडन - Haldwani News

पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश को बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है. बीजेपी के लोग षड्यंत्र के तहत इस तरह की अफवाह उड़ा कर उनको बदनाम कर रहे हैं.

Haldwani
कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 10:05 AM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को उनके बेटे सुमित हृदयेश आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वर्तमान समय में सुमित हृदयेश एआईसीसी के सदस्य हैं और कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष हैं. पिछले कई दिनों से सुमित हृदयेश को बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसका खंडन किया है.

सुमित हृदयेश ने कहा है कि कुछ लोग उनको बदनाम करने के लिए इस तरह की अफवाह उड़ा कर शहर की राजनीतिक माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार कांग्रेस विचारधारा का है और हमेशा से कांग्रेस के लिए काम किया है. वह भी अपने माता इंदिरा हृदयेश के कदमों पर चलने का काम कर रहे हैं. किसी भी तरह का बीजेपी में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है. बीजेपी के लोग षड्यंत्र के तहत इस तरह की अफवाह उड़ा कर उनको बदनाम कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश

पढ़ें-कांग्रेस में क्यों मचने लगी भगदड़? परिवार नहीं संभाल पा रहे हरीश रावत!

सुमित हृदयेश ने कहा है कि हल्द्वानी के विकास में स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश का बड़ा योगदान रहा है. उनके विकास को हल्द्वानी की जनता कभी नहीं भुला सकती हैं. ऐसे में उनके विकास को आगे बढ़ाने के लिए हल्द्वानी विधानसभा के 40 वार्डों में इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का शुभारंभ 19 सितंबर से करने जा रहे हैं. जिसके तहत शहर के 40 वार्डों में जनता से सीधा संवाद कर इंदिरा हृदयेश द्वारा की गई जन उपयोगी योजनाओं और जन सहयोग का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इंदिरा विकास संकल्प यात्रा में शहर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर-घर जाकर स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करेंगे और आगामी चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील करेंगे.

पढ़ें-'काम नहीं तो बोरिया-बिस्तर बांध लो'... जब अधिकारी पर भड़के मंत्री यशपाल

गौरतलब है कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश का निधन के आज 3 महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में उनके पुत्र सुमित हृदयेश ने प्रेस वार्ता कर इंदिरा हृदयेश के किए गए कार्यों की उपलब्धि को मीडिया के सामने रखा. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार इंदिरा हृदयेश के किए गए विकास कार्यों को रोकने का काम किया है. जिसका जवाब आगामी विधानसभा में चुनाव में हल्द्वानी की जनता बीजेपी को देगी.

हल्द्वानी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को उनके बेटे सुमित हृदयेश आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वर्तमान समय में सुमित हृदयेश एआईसीसी के सदस्य हैं और कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष हैं. पिछले कई दिनों से सुमित हृदयेश को बीजेपी में शामिल होने की चर्चा पर उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसका खंडन किया है.

सुमित हृदयेश ने कहा है कि कुछ लोग उनको बदनाम करने के लिए इस तरह की अफवाह उड़ा कर शहर की राजनीतिक माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार कांग्रेस विचारधारा का है और हमेशा से कांग्रेस के लिए काम किया है. वह भी अपने माता इंदिरा हृदयेश के कदमों पर चलने का काम कर रहे हैं. किसी भी तरह का बीजेपी में जाने का उनका कोई इरादा नहीं है. बीजेपी के लोग षड्यंत्र के तहत इस तरह की अफवाह उड़ा कर उनको बदनाम कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश

पढ़ें-कांग्रेस में क्यों मचने लगी भगदड़? परिवार नहीं संभाल पा रहे हरीश रावत!

सुमित हृदयेश ने कहा है कि हल्द्वानी के विकास में स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश का बड़ा योगदान रहा है. उनके विकास को हल्द्वानी की जनता कभी नहीं भुला सकती हैं. ऐसे में उनके विकास को आगे बढ़ाने के लिए हल्द्वानी विधानसभा के 40 वार्डों में इंदिरा विकास संकल्प यात्रा का शुभारंभ 19 सितंबर से करने जा रहे हैं. जिसके तहत शहर के 40 वार्डों में जनता से सीधा संवाद कर इंदिरा हृदयेश द्वारा की गई जन उपयोगी योजनाओं और जन सहयोग का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इंदिरा विकास संकल्प यात्रा में शहर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर-घर जाकर स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करेंगे और आगामी चुनाव में कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील करेंगे.

पढ़ें-'काम नहीं तो बोरिया-बिस्तर बांध लो'... जब अधिकारी पर भड़के मंत्री यशपाल

गौरतलब है कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश का निधन के आज 3 महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में उनके पुत्र सुमित हृदयेश ने प्रेस वार्ता कर इंदिरा हृदयेश के किए गए कार्यों की उपलब्धि को मीडिया के सामने रखा. साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार इंदिरा हृदयेश के किए गए विकास कार्यों को रोकने का काम किया है. जिसका जवाब आगामी विधानसभा में चुनाव में हल्द्वानी की जनता बीजेपी को देगी.

Last Updated : Sep 14, 2021, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.