हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी की गौला नदी में डूबे दोनों युवकों के शव (Sudhir Gaur body recovered from Gaula river) एसडीआरएफ ने बरामद कर लिए हैं. आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दूसरे युवक का शव भी गौला बैराज गेट के पास से बरामद (Body recovered from Gaula barrage gate) कर लिया है. जबकि, एक युवक का शव कल देर शाम ही एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बरामद कर लिया था. उधर रविवार को नैनीताल अल्मोड़ा बॉर्डर के भुजान क्षेत्र में कोसी नदी में एयर फोर्स के दो जवान नहाने के दौरान डूब गए थे. इसमें से एक जवान का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है.
रविवार को रानीबाग स्थित गौला नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए थे. (A youth drown in Gaula river during bathing). इसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया था. जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी थी. वहीं, दूसरे युवक का शव आज एसडीआरएफ ने बरामद किया. घटना के मुताबिक शहर के सौरभ होटल वेलेजली लॉज निवासी युवराज जोशी और सुधीर गौड़ नदी में नहाने गए. जहां नहाने के दौरान दोनों नदी के तेज बहाव में बह गए. पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवराज जोशी को निकाल कर बेस हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुधीर गौड़ लापता था. जिसे सोमवार को बरामद किया गया
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी के गौला नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत, दूसरा लापता
एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके जरिए आम जनता को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है कि वह बरसात के दिनों में नदी और नेहरों किनारे ना जाएं. लेकिन बार-बार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी लोग लगातार नदियों में नहाने जा रहे हैं और अपनी जान से हाथ धो रहे हैं.