ETV Bharat / state

11वीं में एडमिशन नहीं मिलने से छात्र परेशान, बिना पढ़े कैसे बढ़ाएंगे देश की शान! - एडमिशन में परेशानी

बेरीनाग में स्थित राजीव गांधी अभिनव विद्यालय में कक्षा 10 वीं पास कर 11वीं में गये छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिलने से 40 बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इससे बच्चों के अभिभावक परेशान हो गये हैं.

berinag
11 वीं कक्षा में एडमिशन नहीं होने से छात्र परेशान.
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 4:11 PM IST

बेरीनाग: राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के कक्षा 11 में प्रवेश नहीं होने से बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. वहीं परेशान अभिभावकों ने इसे लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जबकि मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई भी नियमावली नहीं होने के कारण प्रवेश शुरू नहीं हो पा रहे हैं.

पढ़ें- हल्द्वानी: मनमानी फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों ने बजाई 'भैंस के आगे बीन'

बता दें कि साल 2015 में राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को कक्षा 6 से 12 वीं तक स्वीकृति मिली. वहीं, इस साल पहली बार बच्चों ने हाईस्कूल की अंग्रेजी माध्यम से 10 वीं की परीक्षा पास है लेकिन अब उन्हें 11 वीं क्लास में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर बच्चों के अभिभावक प्रतिदिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं.

11वीं कक्षा में एडमिशन नहीं होने से छात्र परेशान.

वहीं इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई भी नियमावली नहीं होने के कारण प्रवेश शुरू नहीं हो पा रहे हैं. शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशन लाल शाह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अन्य सरकारी स्कूलों में कक्षा 11 वीं में ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया शुरू हो गयी है. लेकिन यहां पर प्रवेश के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है, जिससे अभिभावक परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है कि यदि शीघ्र प्रवेश की प्रकिया शुरू नहीं होती है तो एक सप्ताह के भीतर आंदोलन शुरू किया जायेगा.

मामले को लेकर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य का कहना है कि जब पूर्व में कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक आवासीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति मिली थी, तो अब कक्षा 11 के लिए कोई अलग से नियमावली का बहाना बनाकर बच्चों को प्रवेश ना देना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. यदि शीघ्र प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो अभिभावकों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा. वहीं शिक्षा अधिकारी बेरीनाग तरुण पंत का कहना है कि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण उच्च अधिकारियों से इसपर बात की गई है. जो भी दिशा-निर्देश आएंगे उसी अनुसार प्रवेश दिया जायेगा.

बेरीनाग: राजीव गांधी अभिनव विद्यालय के कक्षा 11 में प्रवेश नहीं होने से बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. वहीं परेशान अभिभावकों ने इसे लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जबकि मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई भी नियमावली नहीं होने के कारण प्रवेश शुरू नहीं हो पा रहे हैं.

पढ़ें- हल्द्वानी: मनमानी फीस वसूली के विरोध में अभिभावकों ने बजाई 'भैंस के आगे बीन'

बता दें कि साल 2015 में राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को कक्षा 6 से 12 वीं तक स्वीकृति मिली. वहीं, इस साल पहली बार बच्चों ने हाईस्कूल की अंग्रेजी माध्यम से 10 वीं की परीक्षा पास है लेकिन अब उन्हें 11 वीं क्लास में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. जिसे लेकर बच्चों के अभिभावक प्रतिदिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं.

11वीं कक्षा में एडमिशन नहीं होने से छात्र परेशान.

वहीं इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई भी नियमावली नहीं होने के कारण प्रवेश शुरू नहीं हो पा रहे हैं. शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशन लाल शाह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अन्य सरकारी स्कूलों में कक्षा 11 वीं में ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया शुरू हो गयी है. लेकिन यहां पर प्रवेश के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है, जिससे अभिभावक परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है कि यदि शीघ्र प्रवेश की प्रकिया शुरू नहीं होती है तो एक सप्ताह के भीतर आंदोलन शुरू किया जायेगा.

मामले को लेकर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य का कहना है कि जब पूर्व में कक्षा 6 से लेकर 12 वीं तक आवासीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति मिली थी, तो अब कक्षा 11 के लिए कोई अलग से नियमावली का बहाना बनाकर बच्चों को प्रवेश ना देना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. यदि शीघ्र प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो अभिभावकों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा. वहीं शिक्षा अधिकारी बेरीनाग तरुण पंत का कहना है कि कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण उच्च अधिकारियों से इसपर बात की गई है. जो भी दिशा-निर्देश आएंगे उसी अनुसार प्रवेश दिया जायेगा.

Last Updated : Sep 3, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.