ETV Bharat / state

Hair Donation for Cancer Survivors: 11 वीं की छात्रा स्वस्ति ने दान कर दिए अपने बाल, जानिए कारण

11वीं में पढ़ने वाली स्वस्ति नागपाल ने अपने बाल कैंसर पीड़ितों को डोनेट किए हैं. स्वस्ति नागपाल की इस मुहिम में उनकी मां अल्का नागपाल ने भी साथ दिया. जिन्होंने बेटी की इस पहल में उसे प्रोत्साहित किया और हर संभव मदद की.

Haldwani
स्वस्ति नागपाल
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Feb 10, 2023, 11:19 AM IST

स्वस्ति नागपाल ने कैंसर पीड़ितों को बाल डोनेट किए

हल्द्वानी: कहते हैं दूसरों के लिए कुछ करने की ठाने लो तो मंजिल मिल ही जाती है. कुछ ऐसा ही 11वीं में पढ़ने वाली स्वस्ति नागपाल ने भी किया है. स्वस्ति नागपाल ने अपने बाल तो छोटे किए ही, बचे हुए बाल केंसर पीड़ितों को दान कर दिए. इस उम्र में कैंसर पीड़ितों की सेवा का ये जज्बा, दूसरों को भी मोटिवेट कर रहा है. स्वस्ति की इस मुहिम में उनकी मां अल्का नागपाल ने भी उनका साथ दिया.

स्वस्ति का छोटी उम्र में बड़ा जज्बा: हल्द्वानी की रहने वाली स्वस्ति नागपाल का कहना है कि यदि आपके बाल लंबे हैं और आप वालों को कटवाना चाहते हैं तो आप आपके कटे हुए बाल अब बेकार नहीं होंगे. इन बालों का उपयोग कैंसर पीड़ित पीड़ित मरीजों के लिए विग बनाने में उपयोग किया जा सकता है और आप अपने कटे हुए बालों को डोनेट कर सकते हैं. स्वस्ति नागपाल ने भी अपने कटे हुए बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट किए हैं. वे बताती हैं कि आपके कटे हुए बालों को वेस्ट करने से अच्छा है कि किसी मरीज के काम आ सकें.

Haldwani
कैंसर पीड़ितों के लिए बाल किए डोनेट
पढ़ें-Haldwani Municipal Corporation: एक्शन मोड पर नगर निगम, खराब गुणवत्ता मिलने पर तुड़वाया सीसी मार्ग

कैंसर पीड़ितों के लिए आगे आई बेटी: हल्द्वानी की रहने वाली स्वस्ति नागपाल अभी 11वीं में पढ़ती हैं. कुछ महीने पहले ही उन्हें जानकारी मिली कि यदि आपके बाल 12 से 13 इंच लंबे हैं तो आप उन्हें कट करवाने के बाद कैंसर पेशेंट के लिए डोनेट कर सकते हैं. जिसके लिए मां अल्का नागपाल ने भी स्वस्ति का सहयोग किया. बालों को डोनेट करने के लिए कुछ प्रक्रिया होती है, जिससे आपको गुजरना होता है. जिन साइट के जरिए आपके कटे हुए बाल कैंसर पेशेंट के लिए डोनेट किए जाते हैं उनकी कुछ शर्तें होती हैं आपको उन शर्तो पर खरा उतरना होता है. हल्द्वानी की रहने वाली स्वस्ति नागपाल ने भी यही किया और सारी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अपने बाल कैंसर पेशेंट के लिए डोनेट किए हैं.
पढ़ें-Joshimath Sinking: आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार की कर्मचारियों से अपील, अकाउंट नंबर जारी

मां ने बेटी के लिए क्या कहा: मां अल्का नागपाल ने कहा कि स्वस्ति हमेशा दूसरों की सेवा की सोचती रहती है, जो अच्छी बात है. स्वस्ति ने जब उन्हें बाल छोटे करने के लिए कहा तो उन्होंने स्वीकृति दे दी. बात इतनी ही नहीं थी बेटी ने कुछ और भी सोचा था. जब उसने अपनी बात सामने रखी तो उन्होंने उसे इस कार्य के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के बाल किसी के काम आ सके तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. जिसे उन्होंने पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि स्वस्ति फिंगर निटिंग में भी माहिर है.

स्वस्ति नागपाल ने कैंसर पीड़ितों को बाल डोनेट किए

हल्द्वानी: कहते हैं दूसरों के लिए कुछ करने की ठाने लो तो मंजिल मिल ही जाती है. कुछ ऐसा ही 11वीं में पढ़ने वाली स्वस्ति नागपाल ने भी किया है. स्वस्ति नागपाल ने अपने बाल तो छोटे किए ही, बचे हुए बाल केंसर पीड़ितों को दान कर दिए. इस उम्र में कैंसर पीड़ितों की सेवा का ये जज्बा, दूसरों को भी मोटिवेट कर रहा है. स्वस्ति की इस मुहिम में उनकी मां अल्का नागपाल ने भी उनका साथ दिया.

स्वस्ति का छोटी उम्र में बड़ा जज्बा: हल्द्वानी की रहने वाली स्वस्ति नागपाल का कहना है कि यदि आपके बाल लंबे हैं और आप वालों को कटवाना चाहते हैं तो आप आपके कटे हुए बाल अब बेकार नहीं होंगे. इन बालों का उपयोग कैंसर पीड़ित पीड़ित मरीजों के लिए विग बनाने में उपयोग किया जा सकता है और आप अपने कटे हुए बालों को डोनेट कर सकते हैं. स्वस्ति नागपाल ने भी अपने कटे हुए बाल कैंसर पेशेंट्स के लिए डोनेट किए हैं. वे बताती हैं कि आपके कटे हुए बालों को वेस्ट करने से अच्छा है कि किसी मरीज के काम आ सकें.

Haldwani
कैंसर पीड़ितों के लिए बाल किए डोनेट
पढ़ें-Haldwani Municipal Corporation: एक्शन मोड पर नगर निगम, खराब गुणवत्ता मिलने पर तुड़वाया सीसी मार्ग

कैंसर पीड़ितों के लिए आगे आई बेटी: हल्द्वानी की रहने वाली स्वस्ति नागपाल अभी 11वीं में पढ़ती हैं. कुछ महीने पहले ही उन्हें जानकारी मिली कि यदि आपके बाल 12 से 13 इंच लंबे हैं तो आप उन्हें कट करवाने के बाद कैंसर पेशेंट के लिए डोनेट कर सकते हैं. जिसके लिए मां अल्का नागपाल ने भी स्वस्ति का सहयोग किया. बालों को डोनेट करने के लिए कुछ प्रक्रिया होती है, जिससे आपको गुजरना होता है. जिन साइट के जरिए आपके कटे हुए बाल कैंसर पेशेंट के लिए डोनेट किए जाते हैं उनकी कुछ शर्तें होती हैं आपको उन शर्तो पर खरा उतरना होता है. हल्द्वानी की रहने वाली स्वस्ति नागपाल ने भी यही किया और सारी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद अपने बाल कैंसर पेशेंट के लिए डोनेट किए हैं.
पढ़ें-Joshimath Sinking: आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार की कर्मचारियों से अपील, अकाउंट नंबर जारी

मां ने बेटी के लिए क्या कहा: मां अल्का नागपाल ने कहा कि स्वस्ति हमेशा दूसरों की सेवा की सोचती रहती है, जो अच्छी बात है. स्वस्ति ने जब उन्हें बाल छोटे करने के लिए कहा तो उन्होंने स्वीकृति दे दी. बात इतनी ही नहीं थी बेटी ने कुछ और भी सोचा था. जब उसने अपनी बात सामने रखी तो उन्होंने उसे इस कार्य के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के बाल किसी के काम आ सके तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. जिसे उन्होंने पूरा सहयोग किया. उन्होंने कहा कि स्वस्ति फिंगर निटिंग में भी माहिर है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.