हल्द्वानी: समान कार्य, समान वेतन और स्थाई की मांगों को लेकर पिछले 77 दिनों से चली आ रही उपनल कर्मचारियों की हड़ताल आज मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद खत्म हो गई है. मंगलवार रात हड़ताली कर्मचारियों के साथ देहरादून में बैठक कर आश्वासन दिया गया कि उनको उचित मानदेय दिया जाएगा. साथ ही स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया भी की जाएगी. जिसके बाद हड़ताली कर्मचारियों ने बुधवार को अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शंकर कोरंगा के नेतृत्व में हड़ताली कर्मचारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को को जल्द पूरा कर कैबिनेट में लाया जाएगा. कर्मचारियों का कहना है कि मुख्य रूप से उनका वेतन वृद्धि की मांग थी. जिसको मुख्यमंत्री ने मान लिया है. आगामी कैबिनेट में उनकी समान वेतन संबंधी जीओ जारी कर दिया जाएगा.
पढ़ें- मिथक वाली सीट का सियासी समीकरण, BJP में 'एक अनार सौ बीमार', कांग्रेस आश्वस्त
मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर धरना स्थल पर पहुंचे शंकर कोरंगा ने हड़ताली कर्मचारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. इस दौरान शंकर कोरंगा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हड़ताली कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी अधिकतर मांगों को पूरा कर लिया जाएगा. इसको लेकर आने वाले कैबिनेट में जीओ भी जारी कर दिया जाएगा. साथ ही पिछले 2 महीने से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के उनका वेतन भी दिया जाएगा.
पढ़ें- गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक
गौरतलब है कि सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों के करीब 700 कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से सुशीला तिवारी अस्पताल की व्यवस्था बदहाल हो चुकी थी. कई दौर की वार्ता के बाद आज कर्मचारियों ने धरना स्थगित कर दिया है.