ETV Bharat / state

रामनगर में शेखर जोशी की कहानी दाज्यू का मंचन, प्रेमचंद के बड़े भाई साहब ने भी मन मोहा - Writer Shekhar Joshi

प्रसिद्ध लेखक शेखर जोशी की कहानी दाज्यू (Shekhar Joshi story Daju) का रामनगर के जीपीपी कन्या इंटर कॉलेज व मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल में मंचन किया गया. इस दौरान लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. दाज्यू एक ऐसे पहाड़ी बच्चे की कहानी है जो दूर किसी बड़े शहर में एक ढाबे में नौकर होता है. वह वहां अपने इलाके के एक ग्राहक से दाज्यू (बड़े भाई) का भावनात्मक रिश्ता बना लेता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 8:35 AM IST

रामनगर: प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब ( premchand story Bade bhai sahab) व शेखर जोशी की कहानी दाज्यू (Shekhar Joshi story Daju) का रामनगर के जीपीपी कन्या इंटर कॉलेज व मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल में मंचन किया गया. इस दौरान लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया.

रचनात्मक शिक्षक मंडल उत्तराखंड की पहल पर सांस्कृतिक टीम उज्यावक दगड़ी (उजाले के साथी) द्वारा उपरोक्त नाटकों का मंचन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत ज्योति फर्त्याल, प्राची बंगारी, हिमानी बंगारी, आकांक्षा सुंदरियाल द्वारा प्रस्तुत गिरीश तिवारी गिर्दा के गीत उत्तराखंड मेरी मातृभूमि गीत से हुई. प्रेमचंद लिखित बड़े भाईसाहब कहानी भारतीय शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई को बड़े ही व्यंगात्मक तरीके से सामने रखती है. जहां बड़े भाई साहब जो कि बड़े ही पढ़ाकू व संजीदगी से जीवन जीने वाले छात्र हैं, लेकिन लगातार फेल होते जाते हैं. जबकि छोटा भाई जो कि पढ़ाई को लेकर बेफिक्र है व खेलकूद में ज्यादा मस्त रहता है कक्षा में अव्वल आता है.
पढ़ें-छावला गैंगरेप मर्डर केस: सांसद निशंक बोले- SC के फैसले पर सरकार ले रही है विधिक राय

उत्तराखंडी मूल के प्रसिद्ध लेखक शेखर जोशी (Writer Shekhar Joshi) द्वारा लिखी कहानी दाज्यू एक ऐसे पहाड़ी बच्चे की कहानी है जो दूर किसी बड़े शहर में एक ढाबे में नौकर होता है. वह वहां अपने इलाके के एक ग्राहक से दाज्यू (बड़े भाई) का भावनात्मक रिश्ता बना लेता है. कुछ समय पश्चात उस ग्राहक को दाज्यू संबोधन पसन्द नहीं आता है. बच्चा इससे आहत हो उठता है.

दोनों ही कहानियां बाल मनोविज्ञान को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पाठकों के समक्ष रखती हैं. युवा नाट्यकर्मी ललित बिष्ट निर्देशित इन नाटकों में सुमित कुमार ने बड़े भाई साहब, जतिन राजपूत छोटा भाई, रोहित खत्री ने सूत्रधार, अर्जुन नेगी ने नौकर, शीतल कश्यप, कशिश ने दोस्त, महक अंसारी ने दुकान मालिक का रोल अदा किया. इस दौरान जीपीपी कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सरिता आर्या,मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीना पांथरी, मेघा बिष्ट, नम्रता, मंजू आर्या, मृणालिनी कुमार, अन्वेशा मेहरा, मृणाल पांडे, कंचन, निधि मौजूद रहे.

रामनगर: प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब ( premchand story Bade bhai sahab) व शेखर जोशी की कहानी दाज्यू (Shekhar Joshi story Daju) का रामनगर के जीपीपी कन्या इंटर कॉलेज व मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल में मंचन किया गया. इस दौरान लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया.

रचनात्मक शिक्षक मंडल उत्तराखंड की पहल पर सांस्कृतिक टीम उज्यावक दगड़ी (उजाले के साथी) द्वारा उपरोक्त नाटकों का मंचन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत ज्योति फर्त्याल, प्राची बंगारी, हिमानी बंगारी, आकांक्षा सुंदरियाल द्वारा प्रस्तुत गिरीश तिवारी गिर्दा के गीत उत्तराखंड मेरी मातृभूमि गीत से हुई. प्रेमचंद लिखित बड़े भाईसाहब कहानी भारतीय शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई को बड़े ही व्यंगात्मक तरीके से सामने रखती है. जहां बड़े भाई साहब जो कि बड़े ही पढ़ाकू व संजीदगी से जीवन जीने वाले छात्र हैं, लेकिन लगातार फेल होते जाते हैं. जबकि छोटा भाई जो कि पढ़ाई को लेकर बेफिक्र है व खेलकूद में ज्यादा मस्त रहता है कक्षा में अव्वल आता है.
पढ़ें-छावला गैंगरेप मर्डर केस: सांसद निशंक बोले- SC के फैसले पर सरकार ले रही है विधिक राय

उत्तराखंडी मूल के प्रसिद्ध लेखक शेखर जोशी (Writer Shekhar Joshi) द्वारा लिखी कहानी दाज्यू एक ऐसे पहाड़ी बच्चे की कहानी है जो दूर किसी बड़े शहर में एक ढाबे में नौकर होता है. वह वहां अपने इलाके के एक ग्राहक से दाज्यू (बड़े भाई) का भावनात्मक रिश्ता बना लेता है. कुछ समय पश्चात उस ग्राहक को दाज्यू संबोधन पसन्द नहीं आता है. बच्चा इससे आहत हो उठता है.

दोनों ही कहानियां बाल मनोविज्ञान को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पाठकों के समक्ष रखती हैं. युवा नाट्यकर्मी ललित बिष्ट निर्देशित इन नाटकों में सुमित कुमार ने बड़े भाई साहब, जतिन राजपूत छोटा भाई, रोहित खत्री ने सूत्रधार, अर्जुन नेगी ने नौकर, शीतल कश्यप, कशिश ने दोस्त, महक अंसारी ने दुकान मालिक का रोल अदा किया. इस दौरान जीपीपी कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सरिता आर्या,मदर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मीना पांथरी, मेघा बिष्ट, नम्रता, मंजू आर्या, मृणालिनी कुमार, अन्वेशा मेहरा, मृणाल पांडे, कंचन, निधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.