ETV Bharat / state

STH के कर्मचारियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, समान वेतन देने की रखी मांग - नियमितीकरण और समान काम समान वेतन की मांग

नियमितीकरण और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

haldwni
हल्द्वानी
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 3:25 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारी पिछले एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं, शुक्रवार को कर्मचारियों ने मांगों पर कोई सुनवाई नहीं होने पर बुद्ध पार्क में अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नियमितीकरण और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर पिछले एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों ने शुक्रवार को बुद्ध पार्क में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें जल्द नहीं मानीं तो आगे और बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ये भी पढ़ेंः बिना ई-पास केदारनाथ जाने की जिद पर अड़े यात्री, 2 अक्टूबर से व्यापारियों का धरना

उपनल कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 700 कर्मचारी पिछले 15 से 20 साल से काम कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को न ही नियमित किया गया, न ही समान काम समान वेतन दिया गया है. सरकार द्वारा यहां के कर्मचारियों को कई बार आश्वासन भी दिया गया, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में जब तक उनकी मांगों को सरकार मान नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारी पिछले एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. वहीं, शुक्रवार को कर्मचारियों ने मांगों पर कोई सुनवाई नहीं होने पर बुद्ध पार्क में अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नियमितीकरण और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर पिछले एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सुशीला तिवारी अस्पताल के कर्मचारियों ने शुक्रवार को बुद्ध पार्क में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें जल्द नहीं मानीं तो आगे और बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ये भी पढ़ेंः बिना ई-पास केदारनाथ जाने की जिद पर अड़े यात्री, 2 अक्टूबर से व्यापारियों का धरना

उपनल कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 700 कर्मचारी पिछले 15 से 20 साल से काम कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को न ही नियमित किया गया, न ही समान काम समान वेतन दिया गया है. सरकार द्वारा यहां के कर्मचारियों को कई बार आश्वासन भी दिया गया, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में जब तक उनकी मांगों को सरकार मान नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.