ETV Bharat / state

स्टेशन मास्टरों ने नाइट ड्यूटी अलाउंस बंद करने के विरोध में किया प्रदर्शन - नाइट ड्यूटी अलाउंस को लेकर प्रदर्शन

नाइट ड्यूटी अलाउंस बंद करने के विरुद्ध स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही स्टेशन मास्टरों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

protest
विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:12 AM IST

हल्द्वानी: रेलवे बोर्ड स्टेशन मास्टरों के नाइट ड्यूटी अलाउंस बंद करने जा रहा है. जिसके विरोध में हल्द्वानी और काठगोदाम के स्टेशन मास्टरों ने 2 घंटे मोमबत्ती जलाकर कार्यालय में सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही स्टेशन मास्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नाइट ड्यूटी अलाउंस बंद किया गया तो सभी स्टेशन अधीक्षक उग्र आंदोलन करेंगे.

काठगोदाम स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर स्टेशन मास्टरों ने गुरुवार सायं काठगोदाम कार्यालय में मोमबत्ती की रोशनी में काम किया. उन्होंने कहा कि, सरकार स्टेशन मास्टरों के नाइट अलाउंस खत्म करने जा रही है. ऐसे में पिछले कई सालों से स्टेशन अधीक्षक का कार्य देख रहे स्टेशन मास्टरों को सबसे ज्यादा इसका नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह करीब 80 प्रतिशत स्टेशन मास्टरों को नाइट अलाउंस नहीं मिल पाएगा.

पढ़ें: कोरोना मरीजों का अस्पतालों पर दबाव हुआ कम, राज्य में घट रही संक्रमण की दर

चयन रॉय ने कहा कि अगर सरकार ने इस आदेश को रद्द नहीं किया गया, तो 20 अक्टूबर से सभी स्टेशन मास्टर काला सप्ताह मनाएंगे. जिसमें काला फीता बांध कर विरोध दर्ज कराएंगे. इसके बाद भी आदेश रद्द नहीं किया गया तो 31 अक्टूबर को देश के सभी स्टेशन मास्टर 12 घंटे की भूख हड़ताल पर जाएंगे. फिर भी सरकार ने अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी.

हल्द्वानी: रेलवे बोर्ड स्टेशन मास्टरों के नाइट ड्यूटी अलाउंस बंद करने जा रहा है. जिसके विरोध में हल्द्वानी और काठगोदाम के स्टेशन मास्टरों ने 2 घंटे मोमबत्ती जलाकर कार्यालय में सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही स्टेशन मास्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नाइट ड्यूटी अलाउंस बंद किया गया तो सभी स्टेशन अधीक्षक उग्र आंदोलन करेंगे.

काठगोदाम स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के आह्वान पर स्टेशन मास्टरों ने गुरुवार सायं काठगोदाम कार्यालय में मोमबत्ती की रोशनी में काम किया. उन्होंने कहा कि, सरकार स्टेशन मास्टरों के नाइट अलाउंस खत्म करने जा रही है. ऐसे में पिछले कई सालों से स्टेशन अधीक्षक का कार्य देख रहे स्टेशन मास्टरों को सबसे ज्यादा इसका नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह करीब 80 प्रतिशत स्टेशन मास्टरों को नाइट अलाउंस नहीं मिल पाएगा.

पढ़ें: कोरोना मरीजों का अस्पतालों पर दबाव हुआ कम, राज्य में घट रही संक्रमण की दर

चयन रॉय ने कहा कि अगर सरकार ने इस आदेश को रद्द नहीं किया गया, तो 20 अक्टूबर से सभी स्टेशन मास्टर काला सप्ताह मनाएंगे. जिसमें काला फीता बांध कर विरोध दर्ज कराएंगे. इसके बाद भी आदेश रद्द नहीं किया गया तो 31 अक्टूबर को देश के सभी स्टेशन मास्टर 12 घंटे की भूख हड़ताल पर जाएंगे. फिर भी सरकार ने अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.