हल्द्वानीः आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) के तहत केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान (har ghar tiranga abhiyan) के तहत देशभर में घरों-घरों में तिरंगा लहराया जा रहा है. उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया जा रहा है. इसी के तहत उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट नैनीताल के हल्द्वानी (Mahendra Bhatt reached Haldwani) पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
हल्द्वानी में महेंद्र भट्ट युवा मोर्चा की 'हर घर तिरंगा' यात्रा में शामिल हुए. यात्रा ट्रांसपोर्ट नगर से जजी कोर्ट तक रही. इसके बाद महेंद्र भट्ट ने शहीद चंद्रशेखर मिश्रा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पौधरोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है कि हर घर में तिरंगा लहराया जाए.
यही नहीं, महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस घर में तिरंगा लहराता हुआ नहीं दिखाई दिया, उस घर पर देश विश्वास नहीं कर सकता है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस घर में तिरंगा लहराता हुआ दिखाई नहीं देगा, उस घर की फोटो भेजें. इससे समाज को पता चल सके कि यह परिवार तिरंगे का सम्मान नहीं करता.
ये भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा से सटे मलारी गांव पहुंचे CM धामी, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हो रहे शामिल
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने के लिए सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और सभी सरकारी कर्मचारी अपने घरों में इस आजादी के अमृत महोत्सव को मनाए, ऐसी उनकी सभी से अपील है.