हल्द्वानी: प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा में क्वालिटि एजुकेशन के तहत काम करने जा रही हैं. जिसके लिए छात्र संघ चुनाव होने के बाद सरकार देहरादून में क्वालिटी एजुकेशन के मद्देनजर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन करेगी. जिसमें केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और प्रदेश के सभी कॉलेजों के प्राचार्य और कुलपति हिस्सा लेंगे.
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार क्वालिटी एजुकेशन पर काम करने जा रही है. जिसके तहत महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता सुधारने के मद्देनजर 1 अक्टूबर से छात्रों को क्लास में 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दि गई है. जिसके चलते 75% से कम की उपस्थिति होने पर छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़े: एक हफ्ते से बंद पड़ा है चार गांवों का मुख्य मोटर मार्ग, ग्रामीणों की लाखों की फसल हो रही बर्बाद
साथ ही बताया कि छात्रों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक कालेज में एक सेमिनार किया जाएगा. जिसका उद्देश्य प्रोफेसर ,छात्र और अभिभावकों के बीच आपसी सामंजस्य बनाना रहेगा. साथ ही बताया कि जो छात्र क्लास में 75% से कम उपस्थित होंगे उसके अभिभावकों को पोस्टकार्ड और व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जाएगा.