हल्द्वानी: वैसे तो उत्तराखंड का स्थापना दिवस कल यानी मंगलवार को मनाया गया, लेकिन आज हल्द्वानी में भी स्थापना दिवस कार्यक्रम होगा. राज्य स्थापना दिवस के लिए आज हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) भी शामिल होंगे.
पुलिस-प्रशासन की टीम कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिनों आई आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस मौके पर शहीदों के परिजनों, राज्य आंदोलकारियों, आर्मी के जवान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा के दौरान बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि, हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति की जाएगी. इसके अलावा रोजगार मेला, स्वयं सहायता समूह के स्टाल भी लगाए जाएंगे. आपदा के दौरान बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री आज दोपहर हल्द्वानी पहुंचेंगे.
डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि सबसे पहले नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीद आंदोलनकारियों के स्वजनों का सम्मान होगा. मंडल स्तरीय विकास प्रदर्शनी लगेगी. दोपहर में सीएम पुष्कर सिंह धामी मिनी स्टेडियम स्थित आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे. दोपहर बाद मुख्यमंत्री खटीमा के लिए रवाना हो जाएंगे.
इधर, भाजपा के मंडल स्तर के पदाधिकारियों की भी बैठक की गई. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन, पुलिस-प्रशासन की टीम कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी हुई है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है.