ETV Bharat / state

1994 मुजफ्फरनगर कांड: दोषियों को सजा दिलाने के लिए राज्य आंदोलनकारी बनाएंगे रणनीति

1994 में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों पर यूपी के मुजफ्फरनगर गोली चलाने वाले दोषियों को आजतक सजा नहीं मिली है. मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए शुक्रवार को नैनीताल में राज्य आंदोलनकारियों ने रणनीति बनाई है.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:13 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर चले आंदोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को न्याय दिलाने समेत हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे तमाम मामलों की स्थिति पर विचार करने को लेकर रविवार को नैनीताल में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी अधिवक्ता परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी.

शुक्रवार को नैनीताल में हाईकोर्ट के अधिवक्ता परिषद द्वारा एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान पत्रकार वार्ता में कई आंदोलनकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कांड को 24 साल बीत चुके हैं. लेकिन अभीतक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बीते 24 सालों में सीबीआई द्वारा भी इन मामलों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जो बेहद शर्मनाक है.

दोषियों को सजा दिलाने के लिए राज्य आंदोलनकारी बनाएंगे रणनीति

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का दूसरा बाल मित्र पुलिस थाना, डीआईजी ने किया शुभारंभ

वहीं, राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता रमन शाह ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर कांड की कई फाइलें गायब कर दी गई है. जिसके चलते न्यायिक कार्य में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सांसद व अधिवक्ता महेंद्र पाल ने कहा कि तत्कालीन जिलाधिकारी अनंत कुमार सिंह व डीआईजी बुआ सिंह के निर्देश पर राज्य की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के ऊपर गोली चलाने का आदेश जारी किया था. जिसमें राज्य की मांग कर रहे कई लोगों की मौत हुई. सीबीआई ने दोनों अधिकारियों को दोषी माना पर कार्रवाई नहीं की. हत्या के दोनों आरोपी आज भी बेखौफ घूम रहे हैं, जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि रविवार को होने जा रही बैठक में ऐसे ही तमाम बिंदुओं को लेकर चर्चा की जाएगी.

नैनीतालः उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर चले आंदोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को न्याय दिलाने समेत हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे तमाम मामलों की स्थिति पर विचार करने को लेकर रविवार को नैनीताल में प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी अधिवक्ता परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी.

शुक्रवार को नैनीताल में हाईकोर्ट के अधिवक्ता परिषद द्वारा एक होटल में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान पत्रकार वार्ता में कई आंदोलनकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कांड को 24 साल बीत चुके हैं. लेकिन अभीतक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बीते 24 सालों में सीबीआई द्वारा भी इन मामलों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जो बेहद शर्मनाक है.

दोषियों को सजा दिलाने के लिए राज्य आंदोलनकारी बनाएंगे रणनीति

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का दूसरा बाल मित्र पुलिस थाना, डीआईजी ने किया शुभारंभ

वहीं, राज्य आंदोलनकारी अधिवक्ता रमन शाह ने सरकार पर आरोप लगाया कि मुजफ्फरनगर कांड की कई फाइलें गायब कर दी गई है. जिसके चलते न्यायिक कार्य में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सांसद व अधिवक्ता महेंद्र पाल ने कहा कि तत्कालीन जिलाधिकारी अनंत कुमार सिंह व डीआईजी बुआ सिंह के निर्देश पर राज्य की मांग कर रहे आंदोलनकारियों के ऊपर गोली चलाने का आदेश जारी किया था. जिसमें राज्य की मांग कर रहे कई लोगों की मौत हुई. सीबीआई ने दोनों अधिकारियों को दोषी माना पर कार्रवाई नहीं की. हत्या के दोनों आरोपी आज भी बेखौफ घूम रहे हैं, जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि रविवार को होने जा रही बैठक में ऐसे ही तमाम बिंदुओं को लेकर चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.