ETV Bharat / state

कोरोना टेस्टिंग लैब बंद होने पर मोहन पाठक ने जताया विरोध, बुद्ध पार्क में दिया धरना

राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एकमात्र कोरोना टेस्टिंग वायरोलॉजी लैब में पिछले तीन दिनों से कोरोना की टेस्टिंग बंद हो चुकी है. जिसको खिलाफ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क पर धरना दिया.

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:01 PM IST

agitators
आंदोलनकारी

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एकमात्र कोरोना टेस्टिंग वायरोलॉजी लैब में पिछले तीन दिनों से कोरोना की टेस्टिंग बंद हो चुकी है. जिसके कारण अब कोरोना के मरीजों की टेस्टिंग नहीं हो पा रही है. जिसके खिलाफ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक बुद्ध पार्क पर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि राजकीय मेडिकल स्थित कुमाऊं की एकमात्र वायरोलॉजी लैब को जल्द ठीक किया जाए. जिससे कि कोरोना मरीजों की टेस्टिंग समय से हो सके.

राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि वह पिछले एक साल से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं. कुमाऊं मंडल में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने को लेकर मुख्यमंत्री से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुमाऊं की एकमात्र वायरोलॉजी लैब से कोरोना मरीजों की टेस्टिंग बंद हो गई है.

ऐसे में कुमाऊं मंडल के कोरोना का मरीज परेशान है. लोगों की टेस्टिंग नहीं हो पा रही हैं. जिसके चलते भारी मात्रा में मेडिकल कॉलेज में कोरोना के सैंपल इकट्ठे हो गए हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग लैब को ठीक कराने की जहमत तक नहीं उठा पा रहा है. मोहन पाठक ने आरोप लगाया है कि सरकारी अस्पतालों में आम आदमियों का इलाज बंद हो गया है. वहीं, इस कोरोना महामारी में निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं. जिसके चलते हैं मरीज भी परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें: भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 11,458 पॉजिटिव केस, कुल संख्या तीन लाख के पार

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि मशीन में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी. जिसको आज शाम तक ठीक कर लिया जाएगा और जल्द कोरोना के मरीजों की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के एकमात्र कोरोना टेस्टिंग वायरोलॉजी लैब में पिछले तीन दिनों से कोरोना की टेस्टिंग बंद हो चुकी है. जिसके कारण अब कोरोना के मरीजों की टेस्टिंग नहीं हो पा रही है. जिसके खिलाफ राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक बुद्ध पार्क पर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि राजकीय मेडिकल स्थित कुमाऊं की एकमात्र वायरोलॉजी लैब को जल्द ठीक किया जाए. जिससे कि कोरोना मरीजों की टेस्टिंग समय से हो सके.

राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि वह पिछले एक साल से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं. कुमाऊं मंडल में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने को लेकर मुख्यमंत्री से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुमाऊं की एकमात्र वायरोलॉजी लैब से कोरोना मरीजों की टेस्टिंग बंद हो गई है.

ऐसे में कुमाऊं मंडल के कोरोना का मरीज परेशान है. लोगों की टेस्टिंग नहीं हो पा रही हैं. जिसके चलते भारी मात्रा में मेडिकल कॉलेज में कोरोना के सैंपल इकट्ठे हो गए हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग लैब को ठीक कराने की जहमत तक नहीं उठा पा रहा है. मोहन पाठक ने आरोप लगाया है कि सरकारी अस्पतालों में आम आदमियों का इलाज बंद हो गया है. वहीं, इस कोरोना महामारी में निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं. जिसके चलते हैं मरीज भी परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें: भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 11,458 पॉजिटिव केस, कुल संख्या तीन लाख के पार

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि मशीन में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई थी. जिसको आज शाम तक ठीक कर लिया जाएगा और जल्द कोरोना के मरीजों की टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.