हल्द्वानी: राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपनी नई पार्टी बना रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी. साथ ही उन्होंने प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. इसके अलावा वह खुद हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ चुनाव में उतरेंगी.
भावना पांडे ने कहा कि वो प्रदेश की महिलाओं और युवाओं के साथ मिलकर एक मजबूत विकल्प तैयार करने जा रही हैं. भाजपा और कांग्रेस पिछले 20 सालों से यहां की जनता को धोखे में रखा है और उनका शोषण किया है. उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे कर उत्तराखंड का गठन किया है.
लेकिन इन दोनों पार्टियों ने प्रदेश में जनता की मात्र उपेक्षा की है और भ्रष्टाचार को पनपने दिया है. भावना पांडे ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में वर्षों से काम करने वाली महिलाओं को उनका राजनीतिक अधिकार नहीं मिल पाया है. साथ ही युवाओं को टिकट के नाम पर जगह तक नहीं तक नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, दोनों आरोपी पैरोल पर आए थे जेल से बाहर
उन्होंने कहा कि प्रदेश की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. प्रदेश की लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है. बिजली, पानी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का टोटा है. भावना पांडे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में आ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की उम्र रिटायर होने की है. लेकिन आज भी उम्र के इस पड़ाव में वो कुर्सी के मोह में हैं.
ये भी पढ़ें: लक्सर: नौकरी का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, केस दर्ज
वहीं, भावना ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर हमलावर अंदाज में कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी के नाम पर सिर्फ वोट इकट्ठा करने का काम किया है. लेकिन उन्होंने गरीबों के लिए आज तक कोई काम नहीं किया है. ऐसे में वो आगामी विधानसभा चुनाव में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ चुनाववी मैदान में उतरने जा रही हैं.