ETV Bharat / state

हल्द्वानी: SSP ने पुलिस कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश - हल्द्वानी हिंदी समाचार

एसएसपी ने सभी थाना, चौकी और कोतवाली प्रभारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की है. बैठक में पुलिस कर्मियों को आने वाले त्योहारों पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए.

haldwani
एसएसपी ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 8:12 AM IST

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन में जिले के सभी थाना, चौकी और कोतवाली प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना काल में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सहित अन्य कई मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही उन्होंने चौकी और कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

SSP ने पुलिस कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक.

सुनील कुमार मीणा ने बताया कि इस बैठक में कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने और माइक्रो कंटेनमेंट जोन के नियमों को सख्ती से पालन कराने सहित विभिन्न लंबित विवेचनाओं को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आर्थिक तंगी के कारण चोरी की वारदातें बढ़ सकती हैं. इसे देखते हुए पुलिस को अभी से बेहतर योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऑल वेदर रोड की तर्ज बदलेगी सिंगल लेन हाई-वे की तस्वीर, 5 सालों में होंगे 'डबल'

वही, एसएसपी मीणा ने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौके पर पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सोशल- डिस्टेंसिंग का पालन कराने और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर भी मंथन किया गया.

हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन में जिले के सभी थाना, चौकी और कोतवाली प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोरोना काल में पुलिस कर्मियों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सहित अन्य कई मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही उन्होंने चौकी और कोतवाली प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

SSP ने पुलिस कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक.

सुनील कुमार मीणा ने बताया कि इस बैठक में कोविड-19 को लेकर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने और माइक्रो कंटेनमेंट जोन के नियमों को सख्ती से पालन कराने सहित विभिन्न लंबित विवेचनाओं को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में आर्थिक तंगी के कारण चोरी की वारदातें बढ़ सकती हैं. इसे देखते हुए पुलिस को अभी से बेहतर योजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऑल वेदर रोड की तर्ज बदलेगी सिंगल लेन हाई-वे की तस्वीर, 5 सालों में होंगे 'डबल'

वही, एसएसपी मीणा ने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौके पर पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सोशल- डिस्टेंसिंग का पालन कराने और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर भी मंथन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.