हल्द्वानी: दीपावली त्योहार पर बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस जवान अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे हैं. ऐसे में ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस जवानों को एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने दीपावली की शुभकामनाएं दी और उपहार भी दिये. साथ ही इस मौके पर जवानों को मिठाई भी खिलाई.
इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों के खाने-पीने की वस्तुओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. ताकि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से कर सकें.
ये भी पढ़ें: डोईवाला में पटाखों की दुकान में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
एसएसपी ने कहा कि आम-जनमानस की भांति पुलिस भी समाज का एक हिस्सा है, लेकिन त्योहारों पर शांति, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी त्योहार को अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते. जिसके चलते वह पुलिस परिवार का मुखिया होने के नाते मैंने जवानों को ड्यूटी स्थल पर जाकर, उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने कहा पुलिस की कड़ी मेहनत से सुगम यातायात संचालन के कारण त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की कोई छिटपुट घटनायें घटित नहीं हुई हैं. साथ ही यातायात संचालन पूर्ण रूप से सुगम एवं सुचारू रहा. एसएसपी के इस पहल को पुलिसकर्मियों ने भी खूब सराहना की.