ETV Bharat / state

एसएसपी ने 24 उपनिरीक्षकों को किया इधर-उधर, यहां देखिए लिस्ट - SSP Pankaj Bhatt

Nainital SSP Pankaj Bhatt एसएसपी पंकज भट्ट ने एक ही जगह पर लंबे समय से जमे 24 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने स्थानांतरण पुलिस अधिकारियों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं.

Nainital SSP Pankaj Bhatt
एसएसपी पंकज भट्ट
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 8:18 AM IST

हल्द्वानी: एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिसिंग में बड़ा बदलाव किया है. एसएसपी ने थाना व पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर का तबादला करते हुए मैदान से पहाड़ और पहाड़ से मैदानी क्षेत्र को भेजा है. भीमताल थाने में तैनात थाना प्रभारी विमल मिश्रा को वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर लालकुआं कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि वीरेंद्र सिंह बिष्ट हो भीमताल थाना प्रभारी बनाया गया है. उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किया है. एसएसपी ने स्थानांतरण पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश जारी किए हैं.

गौर हो कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने कई उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया है. वहीं एसएसपी ने लंबे समय से पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों में पर जमे अधिकारियों का ट्रांसफर में संतुलन बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी है. एसएसपी ने स्थानांतरण पुलिस अधिकारियों को तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें-देहरादून में 20 सब इंस्पेक्टरों के तबादले, इन्हें किया गया इधर से उधर, देखिए लिस्ट

इन अधिकारियों को किया गया इधर-उधर

  • उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को भीमताल से उप निरीक्षक द्वितीय थाना लालकुआं बनाया गया है.
  • उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल की जिम्मेदारी दी गई है.
  • उप निरीक्षक अनीस अहमद को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव की जिम्मेदारी दी गई है.
  • उप निरीक्षक महेश चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से उप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर भेजा है.
  • उप निरीक्षक कमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को भेजा है.
  • उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़.
  • उप निरीक्षक गगनदीप सिंह प्रभारी चौकी गर्जिया से थाना कालाढूॅगी को भेजा है.
  • उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया बनाया है.
  • उप निरीक्षक कुमकुम धानिक थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव चौकी की जिम्मेदारी दी है.
  • उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से एफएफयू हल्द्वानी भेजा है.
  • उप निरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी राजपुरा बनाया है.
  • उप निरीक्षक हरी राम प्रभारी चौकी मेडिकल से थाना बेतालघाट को भेजा है.
  • उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर से प्रभारी चौकी मेडिकल बनाया है.
  • उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर की जिम्मेदारी दी है.
  • महिला उप निरीक्षक बबीता थाना हल्द्वानी से थाना वनभूलपुरा को भेजा है.
  • उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी मंगोली की जिम्मेदारी दी है.
  • महिला उप निरीक्षक गुरविन्दर कौर प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से थाना मुखानी भेजा है.
  • उप निरीक्षक गौरव जोशी थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता (लालकुआं) की जिम्मेदारी दी है.
  • महिला उप निरीक्षक सिमरन थाना चोरगलिया से थाना भीमताल भेजा है.
  • उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी हीरानगर बनाया है.
  • उप निरीक्षक दीपक बिष्ट पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ढैला रामनगर बनाया है.
  • महिला उप निरीक्षक बबीता मेहरा थाना मुखानी से थाना तल्लीताल भेजा है.
  • महिला उप निरीक्षक सुरभि राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया भेजा है.
  • उप निरीक्षक मोहम्मद युनुस एफएफयू से उप निरीक्षक प्रथम, थाना रामनगर भेजा है.

हल्द्वानी: एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिसिंग में बड़ा बदलाव किया है. एसएसपी ने थाना व पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर का तबादला करते हुए मैदान से पहाड़ और पहाड़ से मैदानी क्षेत्र को भेजा है. भीमताल थाने में तैनात थाना प्रभारी विमल मिश्रा को वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर लालकुआं कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि वीरेंद्र सिंह बिष्ट हो भीमताल थाना प्रभारी बनाया गया है. उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किया है. एसएसपी ने स्थानांतरण पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश जारी किए हैं.

गौर हो कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट ने कई उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया है. वहीं एसएसपी ने लंबे समय से पहाड़ और मैदानी क्षेत्रों में पर जमे अधिकारियों का ट्रांसफर में संतुलन बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी है. एसएसपी ने स्थानांतरण पुलिस अधिकारियों को तुरंत कार्यभार संभालने के निर्देश जारी किए हैं.
पढ़ें-देहरादून में 20 सब इंस्पेक्टरों के तबादले, इन्हें किया गया इधर से उधर, देखिए लिस्ट

इन अधिकारियों को किया गया इधर-उधर

  • उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को भीमताल से उप निरीक्षक द्वितीय थाना लालकुआं बनाया गया है.
  • उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल की जिम्मेदारी दी गई है.
  • उप निरीक्षक अनीस अहमद को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव की जिम्मेदारी दी गई है.
  • उप निरीक्षक महेश चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से उप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर भेजा है.
  • उप निरीक्षक कमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को भेजा है.
  • उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़.
  • उप निरीक्षक गगनदीप सिंह प्रभारी चौकी गर्जिया से थाना कालाढूॅगी को भेजा है.
  • उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया बनाया है.
  • उप निरीक्षक कुमकुम धानिक थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव चौकी की जिम्मेदारी दी है.
  • उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से एफएफयू हल्द्वानी भेजा है.
  • उप निरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी राजपुरा बनाया है.
  • उप निरीक्षक हरी राम प्रभारी चौकी मेडिकल से थाना बेतालघाट को भेजा है.
  • उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर से प्रभारी चौकी मेडिकल बनाया है.
  • उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर की जिम्मेदारी दी है.
  • महिला उप निरीक्षक बबीता थाना हल्द्वानी से थाना वनभूलपुरा को भेजा है.
  • उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी मंगोली की जिम्मेदारी दी है.
  • महिला उप निरीक्षक गुरविन्दर कौर प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से थाना मुखानी भेजा है.
  • उप निरीक्षक गौरव जोशी थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता (लालकुआं) की जिम्मेदारी दी है.
  • महिला उप निरीक्षक सिमरन थाना चोरगलिया से थाना भीमताल भेजा है.
  • उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी हीरानगर बनाया है.
  • उप निरीक्षक दीपक बिष्ट पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ढैला रामनगर बनाया है.
  • महिला उप निरीक्षक बबीता मेहरा थाना मुखानी से थाना तल्लीताल भेजा है.
  • महिला उप निरीक्षक सुरभि राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया भेजा है.
  • उप निरीक्षक मोहम्मद युनुस एफएफयू से उप निरीक्षक प्रथम, थाना रामनगर भेजा है.
Last Updated : Aug 9, 2023, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.