रामनगर: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के रामनगर में नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे कोरोना प्रकोप के बीच सैनिटाइजर कर डेंगू को भी खत्म किया जा सकें.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रामनगर नगरपालिका ने कमर कस ली है. नगरपालिका ने कोरोना वायरस के बीच नगर में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरु कर दिया है. इस साथ ही नगरपालिका रामनगर सैनिटाइजर के छिड़काव के लिए ने चार नई मशीने खरीदी है.
ये भी पढ़ें: आबादी वाले क्षेत्र में दिखा दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन, लोगों की जुटी भीड़
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने बताया कि आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए छिड़काव के माध्यम से नगर में मछरों को कम करने का काम किया जा रहा है. इसी दौरान नगरपालिका के सभी नालियों को साफ करके एंटी स्प्रे का भी छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगरपालिका की तरफ से चार नई मशीने की खरीददारी की गई है, जिससे रोस्टर प्रकिया के द्वारा पूरे नगर में छिड़काव किया जाएगा.