रामनगर: रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय को दो महीने पहले PPP मोड में सौंप दिया गया था. ऐसे में अब अधिकारी इस चिकित्सालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने में जुटे हुए हैं, अस्पताल में 5 वेंटिलेटर मशीनें भी आ चुकी है. लिहाजा, कोरोना काल में यहां के मरीजों को काफी हद तक राहत मिल सकेगी.
संयुक्त चिकित्सालय दो महीने से PPP मोड पर संचालित हो रहा है. अस्पताल में 5 वेंटिलेटर मशीनें भी लाई गई हैं. ऐसे में अब मरीजों को वेंटिलेटर के अभाव में रेफर नहीं किया जाएगा. मरीजों को अस्पताल में ही वेंटिलेटर की सुविधा मिल पाएगी. अभी तक मरीज अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद रास्ते में ही दम तोड़ देते थे. लेकिन अब वेंटिलेटर की सुविधा शुरू होने के बाद ये समस्याएं खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: जेईई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों को मिले 100 प्रतिशत अंक
रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉ. राकेश ने बताया कि हमारे संयुक्त अस्पताल में 5 वेंटिलेटर मशीनें आ चुकी हैं, जो कुछ दिनों बाद शुरू कर दी जाएंगी. इससे पहले जो मरीज वेंटिलेटर के आभाव में अस्पताल से शिफ्ट किए जाते थे. वो अब शिफ्ट नहीं किए जाएंगे. वर्तमान में निमोनिया और कोरोना के मरीज अस्पताल आ रहे हैं. इसके लिए भी वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में इन सुविधाओं के अस्पताल में होने से मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा.