हल्द्वानी: उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय ने पूर्व सीएम हरीश रावत के ऊपर एक गाना तैयार किया है. इस गाने को 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल गीत को लॉन्च करेंगे. इस गीत के माध्यम से हरीश रावत के कार्यकाल की उपलब्धि, कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को दर्शाया गया है.
मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय ने बताया कि हरीश रावत सरकार के दौरान चलाई गई योजनाओं को गीत के माध्यम से बताया गया है. खासकर हरीश रावत द्वारा पहाड़ की महिलाओं के लिए चलाई गई विधवा पेंशन योजना, पहाड़ के पारंपरिक खानपान और पहनावे के साथ-साथ कलाकारों के लिए चलाई गई योजनाओं का जिक्र भी किया गया है, जो कि अब बंद हो चुकी हैं. इसके अलावा पहाड़ के छोलिया नृत्य और डगरिया के साथ-साथ पहाड़ी वाद्य यंत्रों का भी जिक्र किया गया है, जिसको हरीश रावत ने योजनाओं के माध्यम से बचाने की परंपरा शुरू की थी.
ये भी पढ़ें: क्या पुराने अनुभवों से सीख लेकर सियासी दांव खेल रहे हैं हरदा, जानिए क्या है माजरा?
लोक गायिका माया ने बताया कि 28 जनवरी को एक निजी बैंक्वेट हॉल में गाने का ऑडियो-वीडियो लॉन्च किया जाएगा. जागेश्वर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल गीत को लॉन्च करेंगे. फिलहाल हरीश रावत के ऊपर माया उपाध्याय द्वारा तैयार किए गए गीत के बाद कांग्रेस और बीजेपी में सियासी हलचल शुरू हो चुकी है.