हल्द्वानी: शहर के चोरगलिया थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है.
गौर हो कि हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. पुलिस ने बताया कि उदयपुर गांव के रहने वाली जौमती देवी (55) घर के बाहर बैठी हुई थीं. तभी बेटे डिगर सिंह (35) ने कुल्हाड़ी से मां के गर्दन पर वार कर दिया.
पढ़ें-फर्जी आयकर अधिकारी बनकर कंपनी के जीएम से लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
जिसके बाद उसने दरांती से मां के सिर को धड़ से अलग से कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने लोगों पर भी हमला कर दिया. बमुश्किल लोगों ने युवक पर काबू पाया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था और जिसका इलाज चल रहा था. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.