रामनगरः नैनीताल के रामनगर में एक बेटे का जरा सा भी दिल नहीं पसीजा, जब उसने अपनी बहू के साथ मिलकर बूढ़ी मां को घर से निकाल दिया. बेसहारा हुई मां ने बेटे और बहू पर मारपीट का आरोप भी लगाया है. फिलहाल, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने बुजुर्ग महिला को पुलिस के सुपुर्द किया है. साथ ही तहरीर देकर बेटे-बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला रामनगर से सामने आया है. जहां एक 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला पार्वती के बेटे और बहू ने उसे घर से निकाल दिया. सूचना पर पहुंची राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने बुजुर्ग महिला की मदद करते हुए उसे कोतवाली पहुंचाया. अमिता लोहनी ने बताया कि 85 साल की पार्वती देवी एक बुजुर्ग महिला है और वो रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी में अपने बेटे और बहू के साथ रहती हैं. पीड़ित महिला ने उन्हें बताया कि बुधवार सुबह उसके बेटे और बहू ने बिना किसी बात के गालीगलौज की और मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया.
ये भी पढ़ेंः शर्मनाक! 10 साल से जानवरों की तरह पेड़ से बंधा है बच्चा.. गरीबी बन रही इलाज में रोड़ा
अमिता लोहनी ने बताया कि घटना की सूचना किसी शख्स ने उन्हें दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला को कोतवाली पहुंचाया. जहां बुजुर्ग महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाई. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बुजुर्ग महिला को नारी निकेतन भेजने की मांग की. वहीं, मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की ओर से तहरीर दी गई है. मामले की जांच कर आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.