रामनगरः कॉर्बेट प्रशासन वन्यजीवों को गांव में घुसने से रोकने के लिए जंगल से सटे क्षेत्रों में सोलर फेंसिंग लगाने का काम कर रहा है. कॉर्बेट प्रशासन की इस पहल से वन्यजीवों की तस्करी पर भी रोक लगेगी.
ये भी पढ़ें निर्माणाधीन सड़क से बोल्डर गिरने से जूनियर हाईस्कूल का भवन हुआ क्षतिग्रस्त
कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में दाखिल हो रहे वन्यजीवों पर रोक लगाने के लिए सोलर फेंसिंग का काम शुरू कर दिया है. इस विषय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि कोटद्वार रोड रामनगर से वन्यजीवों के ग्रामीण क्षेत्रों में दाखिल होने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद वन्यजीवों की आवाजाही रोकने के लिए सोलर फेंसिंग लगाई जा रही है.