हल्द्वानी: जिले में मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है. बीते कई सालों से हाथी सहित कई अन्य वन्यजीव आबादी वाले इलाकों में आकर किसानों की फसलों का काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं, गुलदार के हमलों में अभी तक कई लोग काल के ग्रास में समा चुके हैं. लिहाजा, अब मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग पहल करते हुए क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगाने जा रहा है. ताकि वन्यजीव आबादी की ओर रुख न कर सकें.
बता दें कि, पहली बार नैनीताल जनपद के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय तराई वन प्रभाग के हल्दुचौड़ क्षेत्र के जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में सोलर फेंसिंग लगाई गयी है. जिससे कि वन्यजीवों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोका जा सके.
गौरतलब है कि, हल्दुचौड़ के कई ग्रामीण इलाकों में कई सालों से हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथी ग्रामीण इलाकों में पहुंच गन्ने और अन्य फसलों को बर्बाद कर जाते हैं. जिसके चलते किसानों को हर साल काफी नुकसान उठाना पड़ता है. जिसको देखते हुए वन विभाग और स्थानीय विधायक की पहल के बाद सोलर फेंसिंग लगाई गयी है. जो वन्यजीवों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने के लिए कारगर साबित होगा.
पढ़ें: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज, इन बातों पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि अगर कोई भी वन्यजीव सोलर फेंसिंग टकराता है तो तेज करंट का लगेगा. जिससे वन्यजीव आबादी वाले इलाकों में नहीं पहुंचेगा. बता दें कि, इससे पहले हल्द्वानी वन प्रभाग के उधम सिंह नगर के शारदा रेंज के गैंडाखाली गांव में करीब एक किलोमीटर दायरे में सोलर फेंसिंग लगाया गया है. जो कारगर साबित हुआ है. जिसको देखते हुए वन विभाग ने हल्दुचौड़ के इलाकों में सोलर फेंसिंग लगाया है.