कालाढूंगी: कॉर्बेट संग्रहालय में आठ दिन पहले चंदन के पेड़ को काटने वाले तस्करों को एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसओजी की टीम ने तीन तस्करों को उनके घर से गिरफ्तार किया. जबकि दो तस्कर अभी फरार चल रहे हैं. वहीं, एसओजी की टीम ने तस्करों के पास से चंदन की लकड़ी बरामद कर ली है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि नैनीताल तिराहे स्थित कार्बेट संग्राहलय से तस्कर आठ दिन पहले रात के वक्त एक चंदन का पेड़ काटकर ले गए थे. जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये थी. घटना के बाद से वन विभाग की टीम तस्करों की तलाश में जुट गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को एसओजी की टीम ने तीन तस्करों को उनके घर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: लोस चुनाव में क्या रहे कांग्रेस की हार के प्रमुख कारण, जानिए कैसे खोया जनाधार
उप वन प्रभागीय अधिकारी शिवराज चंद ने बताया कि विक्की तिवारी, दीपक सिंह बिष्ट और इश्तिकार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल अपने दो और साथी तस्करों का नाम भी बताया. शिवराज ने कहा आरोपियों के पास लकड़ी कटर और चंदन की लकड़ी बरामद कर ली गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.