ETV Bharat / state

उत्तराखंड के स्टंटमैन चमन वर्मा को समाजसेवियों ने किया सम्मानित, खतरनाक स्टंट देख लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली - Chaman Verma viral on social media

Chaman Verma Viral Stunt अल्मोड़ा मासी के रहने वाले चमन वर्मा अपने हैरतअंगेज स्टंट को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमन वर्मा को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं हल्द्वानी हल्दूचौड़ में चमन वर्मा का लोगों ने भव्य स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 9:17 AM IST

स्टंटमैन चमन वर्मा का हल्द्वानी में हुआ जोरदार स्वागत

हल्द्वानी: अपने हैरतअंगेज स्टंट और कलाबाजी से सोशल मीडिया पर छाए अल्मोड़ा के युवा चमन वर्मा का समाज सेवा संगठन ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्हें 51 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया है. वहीं चमन वर्मा ने कार्यक्रम में अपने स्टंट से सबको हैरान कर दिया.

Halduchaud
चमन वर्मा का स्वागत करते लोग

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में चमन वर्मा का भाजपा नेता और समाजसेवी शुभम आंडोला ने भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्हें 51 हजार रुपए का चेक देकर उनको सम्मानित किया है. हल्दूचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में चमन वर्मा ने अपना स्टंट भी दिखाया. जहां लोगों ने उनका स्टंट देख दंग रह गए और चमन की जमकर सराहना की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चमन को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Halduchaud
चमन वर्मा को चेक देते संस्था के लोग
पढ़ें-पहाड़ के 'हीरो' को मिला CM धामी का साथ, मदद के भी बढ़े हाथ, ईटीवी भारत पर चमन वर्मा ने रखी थी अपनी बात

बता दें कि अल्मोड़ा जनपद के मासी का युवा चमन वर्मा आजकल सोशल मीडिया में देशभर में छाया हुआ है. चमन वर्मा के स्टंट देखकर हर कोई हैरान है.छोटी सी उम्र में बड़े बड़े करतब करने वाले अल्मोड़ा के चमन वर्मा के स्टंट का कमाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.उसकी मेहनत और जुनून प्रेरणादायक है. चमन आठ माह से स्टंट कर अपने वीडियो सोशल मीडिया में डाल रहे हैं. चमन ने बिना किसी ट्रेनिंग के अपने स्टंट से सबको अपना मुरीद बना लिया है.
पढ़ें-पहाड़ के वायरल स्टंटमैन चमन वर्मा से मिले सीएम धामी, मदद का दिया भरोसा

इस दौरान चमन वर्मा ने कहा कि पहाड़ की युवा में काफी प्रतिभा है, केवल जुनून की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह आर्मी के तैयारी कर रहे हैं, लेकिन मेडिकल में बाहर होने के चलते उन्होंने स्टंट को अपना करियर बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि उसका सपना आर्मी में भर्ती होने का है, इसके लिए वो लगातार तैयारी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको सम्मानित करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. सरकार अगर उनकी मदद करती है, तो वह आगे और बेहतर करेंगे.

स्टंटमैन चमन वर्मा का हल्द्वानी में हुआ जोरदार स्वागत

हल्द्वानी: अपने हैरतअंगेज स्टंट और कलाबाजी से सोशल मीडिया पर छाए अल्मोड़ा के युवा चमन वर्मा का समाज सेवा संगठन ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्हें 51 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया है. वहीं चमन वर्मा ने कार्यक्रम में अपने स्टंट से सबको हैरान कर दिया.

Halduchaud
चमन वर्मा का स्वागत करते लोग

हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में चमन वर्मा का भाजपा नेता और समाजसेवी शुभम आंडोला ने भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्हें 51 हजार रुपए का चेक देकर उनको सम्मानित किया है. हल्दूचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में चमन वर्मा ने अपना स्टंट भी दिखाया. जहां लोगों ने उनका स्टंट देख दंग रह गए और चमन की जमकर सराहना की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चमन को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

Halduchaud
चमन वर्मा को चेक देते संस्था के लोग
पढ़ें-पहाड़ के 'हीरो' को मिला CM धामी का साथ, मदद के भी बढ़े हाथ, ईटीवी भारत पर चमन वर्मा ने रखी थी अपनी बात

बता दें कि अल्मोड़ा जनपद के मासी का युवा चमन वर्मा आजकल सोशल मीडिया में देशभर में छाया हुआ है. चमन वर्मा के स्टंट देखकर हर कोई हैरान है.छोटी सी उम्र में बड़े बड़े करतब करने वाले अल्मोड़ा के चमन वर्मा के स्टंट का कमाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.उसकी मेहनत और जुनून प्रेरणादायक है. चमन आठ माह से स्टंट कर अपने वीडियो सोशल मीडिया में डाल रहे हैं. चमन ने बिना किसी ट्रेनिंग के अपने स्टंट से सबको अपना मुरीद बना लिया है.
पढ़ें-पहाड़ के वायरल स्टंटमैन चमन वर्मा से मिले सीएम धामी, मदद का दिया भरोसा

इस दौरान चमन वर्मा ने कहा कि पहाड़ की युवा में काफी प्रतिभा है, केवल जुनून की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह आर्मी के तैयारी कर रहे हैं, लेकिन मेडिकल में बाहर होने के चलते उन्होंने स्टंट को अपना करियर बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि उसका सपना आर्मी में भर्ती होने का है, इसके लिए वो लगातार तैयारी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको सम्मानित करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. सरकार अगर उनकी मदद करती है, तो वह आगे और बेहतर करेंगे.

Last Updated : Sep 25, 2023, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.