हल्द्वानीः जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है. विधानसभा 2022 चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह से कमर कस चुकी है. साथ ही अपने कुनबा को बढ़ाते हुए सदस्यता अभियान के तहत लोगों जोड़ने का काम कर रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता डिंपल पांडे ने भी अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. साथ ही उन्हें हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है.
आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जुटे. जहां सामाजिक कार्यकर्ता डिंपल पांडे का आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समीत टिक्कू ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर डिंपल पांडे के समर्थक भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने डिंपल पांडे को हल्द्वानी महानगर का आम आदमी पार्टी का अध्यक्ष भी घोषित किया.
ये भी पढ़ेंः सल्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, देवेंद्र यादव ने रामनगर में फूंका जीत का मंत्र
सामाजिक कार्यकर्ता डिंपल पांडे ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नीतियों और दिल्ली में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रेरित होते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को भी आम आदमी पार्टी के तर्ज पर विकास को देखते हुए वो आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे.