हल्द्वानी: कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र को सैनिटाइज करवाने के साथ-साथ जन जागरूकता अभियान भी चला रहा है. लेकिन नगर निगम परिसर में राशन वितरण के दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं, नगर निगम के कर्मचारी इसे अनदेखा कर रहे हैं. ऐसे में नगर निगम कोरोना संक्रमण को बढ़ाने का काम कर रहा है.
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार की कोशिशों को नगर निगम विफल करने में जुटा हुआ है. वहीं नगर निगम द्वारा जरूरतमंदों को इन दोनों राशन वितरण करने का काम चल रहा है. लेकिन राशन वितरण के दौरान लोग सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. राशन लेने के दौरान भीड़ जमा हो रही है, जिसको नियंत्रण करने के लिए पुलिसकर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: नैनीताल: चाइना पीक का निरीक्षण करने पहुंची भू वैज्ञानिकों की उच्च स्तरीय कमेटी
ऐसे में सरकार द्वारा सोशल-डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन को नगर निगम परिसर में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण फैलने का डर है.