नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिसका लुत्फ उठाने दूर-दूर से पर्यटक यहां आ रहे हैं. शहर में हुई इस बर्फबारी से जहां स्थनीय दुकानदारों के चेहरों में रौनक आई है, वहीं पर्यटकों में भी खुशी है.
बीते सोमवार दिन तक नैनीताल में मौसम खुशनुमा होने के साथ-साथ हल्की धूप खिली हुई थी. जिसके बाद रात में अचानक मौसम ने करवट बदली और शहर में जमकर बर्फबारी हुई. नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों ने बताया कि उन्हें इस महीने बर्फबारी की उम्मीद नहीं थी. वहीं बर्फबारी के बाद पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
कई पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने पहली बार बर्फबारी देखी है. वहीं फरवरी माह के अन्त में हुई इस बर्फबारी से पर्यटकों के साथ-साथ पहाड़ी किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में सेब, आलू, पुलम और अन्य फसलों की खेती होती है. इस बर्फबारी से किसानों को फायदा होगा.