नैनीतालः तराई पूर्वी वन प्रभाग में लकड़ी तस्कर बेखौफ वनों का दोहन कर लग्जरी गाड़ी से तस्करी कर रहे हैं. लाल कुआं डोली रेंज वन क्षेत्र से वन विभाग की टीम ने तस्करी कर ले जा रही कार को पकड़ा है.
वहीं वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि उधम सिंह नगर के पिपरिया बैरियर के पास मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर लग्जरी क्वालिस कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसमें बेशकीमती सागौन की लकड़ी के 9 गिल्टे लदे हुए थे. इस दौरान लकड़ी तस्कर वाहन छोड़ भागने में कामयाब रहे .
बता दें कि मानसून सीजन में वन तस्कर बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी में सक्रिय हो गए हैं. तस्कर मानसून सीजन का फायदा उठाकर तस्करी कर रहे हैं.
वहीं वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि फरार तस्करों की तलाश की जा रही है. वाहन को सीज कर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.