रामनगर: कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने लॉकडाउन किया है. ऐसे में लोग घरों में कैद हैं. वहीं, रामनगर में लॉकडाउन का फायदा उठाकर कीमती लकड़ियों की तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है. लेकिन वन विभाग को मामले की भनक तक नहीं लगी. ऐसे में लोगों ने विभाग पर सवालिया निशाल खड़े किए हैं.
रामनगर में लॉकडाउन होने के कारण लोग घरों में हैं. वहीं, कुछ तस्कर इसका फायदा उठाकर शीशम के पेड़ों को काट रहे हैं और लकड़ियों की तस्करी कर रहे हैं. लोगों का कहना है, कि इससे पहले भी ये वाक्या हो चुका है.
ऐसे में वन विभाग की गश्ती शक के घेरे में है. लोगों का कहना है, कि विभाग का मुख्यालय शहर के इतने पास होने के बावजूद भी विभागीय कर्मचारियों को इसका पता नहीं चल सका. ऐसे में विभागीय अधिकारी दूरदराज के जंगलों में लगे पेड़ों की सुरक्षा कैसे करेंगे?
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद विमानों को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की दी जा सकती है अनुमति
वहीं, जब ईटीवी भारत ने इस पूरे मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी बीपी सिंह से फोन पर बात की तो उनका कहना था, कि ये हमारे विभाग का मामला है, हम अपने अनुसार ही कार्रवाई करेंगे.