कालाढूंगी: नशे के विरुद्ध उत्तराखंड में पुलिस का अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों को स्मैक सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक को सीज भी कर दिया. वहीं आरोपी हरप्रीत सिंह (30) और सुरेश कुमार (32) के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक और एक तराजू बरामद किया है.
वहीं आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट 8/21/60 के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों की तलाश लंबे समय से थी जो विलासपुर के निवासी हैं. इनका काम कालाढूंगी, कोटाबाग, चकलुवा, बैलपड़ाव में स्मैक सप्लाई करना था. वहीं पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 हजार से ज्यादा की है.
यह भी पढ़े : ऋषिकेशः गंगा में डूबे कोरियन नागरिक का शव बरामद, विदेशी दूतावास को किया सूचित
वहीं कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि गड़प्पू चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान स्मैक तस्करों को पकड़ा गया है. साथ ही नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.