हल्द्वानीः नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मुखानी क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपी के पास से एक किला चरस बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस को मुखबिर से चरस तस्करी की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. तभी लालढ़ांग के पास एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम चरस भी बरामद किया गया. पकड़े गए आरोपी का नाम दीवान चंद्र है. वो मुनस्यारी (पिथौरागढ़) का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः पुराने किरायेदार की बेटी के साथ किया रेप, स्कूल से लौट रही थी लड़की
मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार के मुताबिक तस्कर पिथौरागढ़ से चरस लाकर हल्द्वानी में किसी को सप्लाई करने लाया था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चरस को पिथौरागढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह और उत्तम सिंह से खरीद कर लाया था और उसको यहां सप्लाई करनी थी. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है.