हल्द्वानी: डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे तक अपनी शिकायत पहुंचाने के लिए अब पहाड़ी जिलों से लोगों को हल्द्वानी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. बल्कि अब लोग घर से ही डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे अब हर शनिवार को हल्द्वानी के कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर उनकी शिकायत सुनेंगे. इतना ही नहीं डीआईजी अब स्मार्ट तरीके से जनता की समस्याओं को सुनेंगे.
जनता दरबार की शुरुआत करते हुए डीआईजी ने कहा कि जो लोग जनता दरबार में आना चाहते हैं, वह अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप, वीडियो कॉलिंग और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भी जनता की समस्याओं को सुना जाएगा, जिसकी शुरुआत कर दी गई है.
पढ़ें- जिस CCTV से होनी थी निगरानी, उसे ही 'उड़ा' ले गए चोर, तलाश में जुटी पुलिस
डीआईजी कुमाऊं ने कहा कि कई बार थाने और चौकियों पर लोगों की शिकायत नहीं सुनी जाती है. ऐसे में वो अपनी फारियाद लेकर उच्चधिकारियों के पास पहुंचते है, लेकिन कई बार पहाड़ के दूरस्थ इलाकों से फरियादी उनके पास नहीं आ पाते हैं. ऐसे लोग वीडियो कॉलिंग के जरिए अभी उन तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं. इसके डीआईजी कुमाऊं की तरफ से 7983922572 जारी किया गया है.
हर शनिवार को कोई भी व्यक्ति इस नंबर 7983922572 पर वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनी शिकायत उन्हें बता सकता है. हर शनिवार को अलग-अलग जिलों के थानों में कैंप लगाकर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनता की शिकायतें सुनीं जाएंगी.