कालाढूंगीः नैनीताल जिले में नशा तस्करी का जाल लगातार फैल रहा है.जिसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कालाढूंगी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को दबोचा है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उधर, वन चौकी में तोड़फोड़ करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कालाढूंगी पुलिस ने कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड 5 में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर उसके पास से 4.10 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपी नैनीताल के मंगोली का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में मिठाई कारोबारी से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी भी दी
वन चौकी में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देना युवक को पड़ा महंगाः वन चौकी में घुसकर अभद्रता और वनकर्मी के साथ मारपीट मामले में कालाढूंगी पुलिस ने विरजु मयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. विरजु मयाल के खिलाफ दया देचौरी रेंज रामनगर वन प्रभाग के दाबका बीट के फॉरेस्ट गार्ड किशन जोशी ने मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोप है कि विरजु मयाल ने किशन जोशी को जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही चौकी में घुसकर सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का आरोप है. कालाढूंगी पुलिस ने विरजु मयाल के खिलाफ धारा 332/353/427/447/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कालाढूंगी थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी अभी मौके पर नहीं मिला है, जल्द आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा.