ETV Bharat / state

सिंचाई नहर में मिला लापता युवक का कंकाल, मचा हड़कंप - Ramnagar latest news

दिवाली के दिन से लापता हुए युवक का सिंचाई नहर में कंकाल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इस मामले में परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Skeleton of missing youth found in irrigation canal at ramnagar
Skeleton of missing youth found in irrigation canal at ramnagar
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:19 PM IST

रामनगर: दिवाली के दिन मोहल्ला कोटद्वार रोड के समीप रहने वाला मोनू कश्यप संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. ऐसे में युवक के परिजनों ने कोतवाली रामनगर में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. वहीं, आज मंगलवार को लापता मोनू का कंकाल हाथीडगर क्षेत्र में स्थित सिंचाई नहर में बरामद हुआ है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में लापता युवक की बहन सुधा द्वारा अपने भाई की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई थी. जिसमें महिला ने दीपू नाम के एक व्यक्ति पर अपने भाई के लापता होने का शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी थी. ऐसे में अब सोनू का कंकाल बरामद होने के बाद मृतक की बहन ने दीपू व उसकी मां ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

सिंचाई नहर में मिला लापता युवक का कंकाल.

पढ़ें- रामनगर में महिला पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

वहीं, इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पूर्व में मृतक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही थी. ऐसे में आज वनकर्मी की सूचना पर मोनू का कंकाल बरामद हुआ है. जिसका पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर: दिवाली के दिन मोहल्ला कोटद्वार रोड के समीप रहने वाला मोनू कश्यप संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. ऐसे में युवक के परिजनों ने कोतवाली रामनगर में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. वहीं, आज मंगलवार को लापता मोनू का कंकाल हाथीडगर क्षेत्र में स्थित सिंचाई नहर में बरामद हुआ है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में लापता युवक की बहन सुधा द्वारा अपने भाई की गुमशुदगी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई थी. जिसमें महिला ने दीपू नाम के एक व्यक्ति पर अपने भाई के लापता होने का शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी थी. ऐसे में अब सोनू का कंकाल बरामद होने के बाद मृतक की बहन ने दीपू व उसकी मां ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

सिंचाई नहर में मिला लापता युवक का कंकाल.

पढ़ें- रामनगर में महिला पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

वहीं, इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पूर्व में मृतक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही थी. ऐसे में आज वनकर्मी की सूचना पर मोनू का कंकाल बरामद हुआ है. जिसका पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.