नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के दो गांव क्षेत्र में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी (Mumbai tourists injured in road accident), इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल (Six tourists injured) हो गए. वहीं, कार खाई में गिरते ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर निजी वाहन से हल्द्वानी के अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का उपचार चल रहा है.
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ज्योलीकोट पुलिस को दी. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया था. ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पर्यटक बीते 2 दिन पहले अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल आए थे, जो देवी श्याम घूमकर वापस मुंबई लौट रहे थे.
पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे फिर खिसका पहाड़, लैंडस्लाइड से बिरही-कौड़िया मार्ग बंद, लगा भीषण जाम
तभी दो गांव के पास उनकी कार खाई में गिर गई, जिसमें पर्यटक घायल हो गए. हालांकि, पर्यटकों की जानकारी पुलिस के पास नहीं है. क्योंकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल भिजवा चुके थे.