हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से आज 6 लोगों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये सभी जमाती बताये जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने सभी 6 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर मोती नगर स्थित ऑब्जरवेशन सेंटर में भेज दिया है. यहां इनकी 15 दिनों तक देखभाल की जाएगी, उसके बाद घर भेजा जाएगा. इनमें से 3 मरीज नैनीताल जनपद से हैं, जबकि 3 उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा के मुताबिक, डिस्चार्ज किए गए जमातियों को 3 और 4 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 7 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्राचार्य के मुताबिक, डिस्चार्ज किए गए मरीजों का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया. दोनों बार में रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद इनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'
चंद्रप्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए सभी मरीजों को एहतियातन मोती नगर स्थित ऑब्जरवेशन सेंटर में 15 दिनों के लिए रखा गया है, जहां ये डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.